Entertainment

फिल्म आदिपुरुष पर उठे विवाद पर बोले अनुराग ठाकुर: किसी को किसी की भावना को आहत करने का अधिकार नही है

शाहीन बनारसी

करीब पांच सौ करोड़ की लागत से बनी फ़िल्म आदिपुरुष बीते शुक्रवार को रिलीज़ हुई है। फ़िल्म के कुछ डायलॉग और दृश्यों को लेकर दर्शकों के एक तबका आपत्ति जता रहा है। फ़िल्म समीक्षकों ने फ़िल्म के संवाद और कथानक की आलोचना की है। आदिपुरुष तीन दिन में दुनिया भर में 340 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। दूसरी तरफ देश के कई हिस्सों में फ़िल्म का विरोध जारी है। विरोध करने वाले सरकार से फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

आदिपुरुष का विरोध कई राजनीतिक दल के नेता भी कर चुके हैं। कभी बीजेपी में रहे उत्तर प्रदेश के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने इस मामले में सक्षम लोगों की चुप्पी पर भी सवाल उठाया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से भी आज इस बारे में सवाल किया गया। जिस पर अनुराग ठाकुर ने पत्रकारों से कहा, ‘किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है।’

अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फ़िल्म सर्टिफिकेशन) ने जो निर्णय किया है, वो किया है। उनका काम है और जो फ़िल्म के निर्माता, निर्देशक और जो लेखक भी हैं, उन लोगों ने भी डायलॉग बदलने की बात की है। किसी की भी भावनाओं को आहत करने का अधिकार किसी को नहीं है।’

pnn24.in

Recent Posts

कार के धक्के से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल

उमेश गुप्ता बिल्थरारोड (बलिया): स्थानीय नगर के फतेह बहादुर कॉम्प्लेक्स के निकट मंत्री जी गली…

13 hours ago

संभल: लाऊडस्पीकर पर अज़ान देने के आरोप में पुलिस ने दर्ज किया मस्जिद के इमाम पर ऍफ़आईआर, निर्धारित सीमा से अधिक आवाज़ में अज़ान देने का आरोप

निलोफर बानो डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस ने निर्धारित मानक से अधिक तेज़ आवाज़ में मस्जिद…

14 hours ago