आफताब फारुकी
डेस्क: बिहार में विपक्ष की बैठक पर अब सत्ता पक्ष का बयान सामने आने लगा है। सत्ता पक्ष के तरफ से किसी ने इसको ‘नौटंकी’ तो किसी ने इसको ‘रंगमंच’ करार दिया है। सब कुछ मिलाकर अगर देखा जाए तो भाजपा ने इसके ऊपर तंज़ कसा है। वही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसको फोटो सेशन करार दिया है।
उन्होंने कहा, ‘पटना में एक फोटो सेशन चल रहा है। सारे विपक्ष के नेता एक मंच पर इकट्ठा हो रहे हैं। एक संदेश देना चाहते हैं कि हम बीजेपी को, एनडीए को और मोदी जी को चैलेंज करेंगे। मैं सारे विपक्ष के नेताओं को कहना चाहता हूं कि कितने भी हाथ मिला लो आपकी एकता संभव नहीं है। और हो भी गई तो कितने भी जनता के साथ आ जाइए। 2024 में 300 से भी ज़्यादा सीटों के साथ नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है।’
वहीं, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 2024 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है। उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘24 के चुनाव से पहले फिर एक बार रंगमंच सज रहा है, नाटक मंडली इकट्ठा हो रही है। किरदार तय किए जा रहे हैं, नाटक होगा, साथ निभाने के क़समे वादे होंगे, जनता हंसेगी, और फिर एक बार प्रचंड बहुमत से मोदी जी ही तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।’
वहीं, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इसे स्वार्थ का गठबंधन बताया है। उन्होंने कहा, ‘ये राजनीतिक दल जब भी एक साथ आए, भ्रष्टाचार लाए, परिवारवाद लाए और राष्ट्र की आर्थिक प्रगति को संकुचित करने का आरोप अपने संग लेकर आए।’
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…