Accident

कहर दर कहर, कुछ कर दे रब रहम: ओड़िसा बालासोर ट्रेन हादसे के शिकार घायलों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त

तारिक़ आज़मी

डेस्क: ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसे में घायल लोगो के लिए कहर दर कहर जारी है। कुदरत उनके ज़ख्मो पर ऐसा लग रहा है कि लगे हुवे मरहम को भी पोछ रही है। इस रेल दुर्घटना में 900 से ज्यादा लोग घायल हुवे है जिन्हें अलग अलग अस्पतालों में भर्ती करवा कर इलाज चल रहा है। काफी घायलों को पश्चिम बंगाल सरकार ने बस द्वारा कोलकाता रवाना किया है। इनमे से एक बस कल रात पश्चिम बंगाल के मोदिनीपुर में दुर्घटना का शिकार हो गई। हालांकि कुदरत ने थोडा रहम किया और इस दुर्घटना में कोई हताहत नही हुआ है।

जानकारी के अनुसार ये हादसा पिकअप वैन से टकराने के बाद हुआ है। इस दोहरे हादसे के कारण घायल यात्रियों को चोट भी लगी है। पुलिस ने घायलों को वहां से निकालकर अलग-अलग जगहों पर पहुंचा दिया है। बस हादसे के बाद नेशनल हाइवे पर जाम लग गया था। हादसे का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें बस के आगे का हिस्सा डैमेज दिख रहा है। वहीं पिकअप वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त नजर आ रहा है। यह वीडियो इस टक्कर के भयावाह होने की गवाही दे रहा है।

घटनास्थल पर मौजूद एक चश्मदीद शेख़ अब्दुल मतीन ने मीडिया से बात करते हुवे बताया कि ‘ये बस बालासोर से आ रही थी। दूसरी तरफ से पिकअप वैन आ रही थी। बस जाकर पिकअप वैन में टकरा गई। बस में बैठे लोगों को थोड़ी चोटें आई हैं। ये वही लोग हैं जो बालासोर (ट्रेन हादसे) से आहत होकर आए हैं। वो लोग मेदिनीपुर आ रहे थे। टक्कर के बाद कोतवाली से पुलिस आ गई और उसे स्थिति को नियंत्रित किया।’

बालासोर ट्रेन हादसे में जिन 275 लोगों की जान गई, उनमें से 31 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे। अब तक इतने लोगों की पहचान हो पाई है। वहीं घायलों लोगों में भी कई बंगाल के हैं। ट्रेन हादसे के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल 3 जून की सुबह ही बालासोर पहुंची थी। यहां से उन्होंने बताया था कि बंगाल से दो बस भेजे गए हैं। जिन्हें मामूली चोट आई है, वे इन बसों से बंगाल चले जाएंगे। इसके अलावा ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल से ज्यादा लोग हैं। सभी मृतकों के परिवारों को पांच लाख रुपये देंगे। सीएम के मुताबिक, आज 70 एम्बुलेंस भेजी गई हैं, कल 40 भेजी गई थी। साथ ही बंगाल से 40 डॉक्टर्स भी भेजे गए हैं।

ममता बनर्जी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान रेल मंत्री भी रह चुकी हैं। उन्होंने हादसे पर सवाल भी उठाया और कहा कि इसकी सही तरीके से जांच होनी चाहिए कि इतने लोग कैसे मर गए। बनर्जी ने आगे कहा कि जो लोग गंभीर रूप से घायल हैं, बंगाल सरकार उन्हें एक लाख रुपये देगी। जिन्हें हल्की चोट लगी है, उन्हें 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। अगर गंभीर मरीज की चिकिस्ता यहां नहीं हो सकती, तो मैं उन्हें कोलकाता ले जाने के लिए तैयार हूं। वहां बेहतर सुविधाएं हैं।

pnn24.in

Recent Posts

कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर बोले संजय सिंह ‘मोदी वाशिंग पाउडर की देन, उनके पास भाजपा ने जाने के अलावा कोई रास्ता बचा नहीं था’

आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…

18 hours ago

रुस ने युक्रेन पर किया अब तक का सबसे बड़ा हमला, रुसी मिसाइलो और ड्रोन से दहला युक्रेन

आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…

18 hours ago

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने दिया अपने पद और पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा

तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…

18 hours ago

मणिपुर हिंसा पर बोले कांग्रेस अध्यक्ष खड्गे ‘मणिपुर न तो एक है और न सेफ है’

फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…

18 hours ago