यश कुमार
डेस्क: कलकत्ता हाई कोर्ट ने उत्तर 24-परगना जिले के बैरकपुर स्थित सेना की छावनी में दो पाकिस्तानी नागरिकों के काम करने के आरोप की सीबीआई जांच का निर्देश दिया है। मंगलवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति राजशेखर मंथा ने कहा कि सीआईडी के साथ-साथ सीबीआई भी इस मामले में प्राथमिक जांच शुरू कर दे। देश की सुरक्षा के हित में तमाम एजेंसियों को एक साथ मिलकर काम करना होगा।
इससे पहले इस मामले की सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मंथा ने पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का भी संदेह जताया था। मंगलवार की सुनवाई के दौरान जज ने कहा कि राज्य सरकार से मिली जानकारी के मुताबिक सीआईडी की प्राथमिक जांच में बेहद अहम तथ्य मिले हैं। इस मामले के तार बिहार, उत्तर प्रदेश और असम समेत कई राज्यों तक फैले हैं। फर्जी डोमिसाइल सर्टिफिकेट छापने वाली प्रिंटिंग प्रेस का भी पता चल गया है।
न्यायमूर्ति मंथा का कहना था, ‘इस मामले में सेना, सीबीआई और सीआईडी को टकराव से बचते हुए मिल कर काम करना होगा। सीआईडी को मिली जानकारी सेना को सौंपनी होगी। बाद में सेना जरूरत के हिसाब से रिपोर्ट दे सकती है।‘ इस मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी। अदालत ने सीआईडी और सीबीआई को उस दिन जांच की प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है।
याचिका में आरोप लगाया है कि इस मामले में कई प्रभावशाली नेता, सरकारी अधिकारी, पुलिस और स्थानीय नगरपालिका भी शामिल है। आरोप है कि एसएससी की परीक्षा के लिए डोमिसाइल सर्टिफिकेट के अलावा जाति प्रमाणपत्र और चरित्र प्रमाणपत्र जैसे कई दस्तावेजों की जरूरत होती है। ऐसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए बाहरी लोगों के परीक्षा में शामिल होने की व्यवस्था की जा रही है।
अनिल कुमार डेस्क: बिहार के चर्चित मुज़फ़्फ़रपुर बालिका गृह कांड में आजीवन कारावास की सज़ा…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमा सुरक्षा बल…
सबा अंसारी डेस्क: बरेली के एक सनसनीखेज घटना से पुरे मुस्लिम समाज में गुस्सा दिखाई…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में चुनावी अभियान की शुरुआत कर दी…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग दफ्तर के बाहर भर्ती में गड़बड़ी का…
तारिक आज़मी डेस्क: मंदिर मस्जिद की सियासत करने वाले। हर मुद्दे पर हिन्दू मुस्लिम एंगल…