आदिल अहमद
डेस्क: अमेरिका का दौरा कर रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यूयॉर्क में दावा किया कि कर्नाटक चुनाव के बाद उनकी पार्टी तेलंगाना और दूसरे राज्यों में बीजेपी को मात देगी। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी नहीं बल्कि भारत के लोग बीजेपी की ‘नफ़रत वाली विचारधारा’ को हराने जा रहे हैं।
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, न्यूयॉर्क के कार्यक्रम में राहुल गांधी ने कहा, “कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने सबकुछ आजमाया। उनके साथ पूरा मीडिया था। हमारे मुक़ाबले उनके पास 10 गुना पैसा था। उनके पास सरकार थी। उनका पास एजेंसियां थीं। उनके पास सब था लेकिन तब भी हमने उनका सफाया कर दिया और मैं चाहता हूं कि आप जानें कि आगे हम उन्हें तेलंगाना में हराने जा रहे हैं। इस चुनाव के बाद तेलंगाना में बीजेपी को तलाशना मुश्किल होगा।”
राहुल गांधी ने कहा कि ये सिर्फ़ कांग्रेस पार्टी नहीं है जो बीजेपी को हराने जा रही है। उन्होंने कहा, “ये भारत के लोग हैं, मध्य प्रदेश के लोग, तेलंगाना के लोग, राजस्थान के लोग और छत्तीसगढ़ के लोग जो बीजेपी को हराने जा रहे हैं।” राहुल गांधी ने दावा किया कि 2024 में भी “हम ऐसा ही करेंगे। विपक्ष एकजुट है और हम एकसाथ काम कर रहे हैं।” बताते चले कि देश में लोकसभा के आम चुनाव 2024 में होने हैं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…