Special

आखिर जानवर कौन? खच्चर या उसको इस वायरल वीडियो में दबोच कर ज़बरदस्ती गांजा पिलाने वाले दो युवक, दिल सम्भाल सके तभी देखे ये जानवर से वहशीपन का वायरल वीडियो

तारिक़ आज़मी

डेस्क: इंसान को रब ने सभी प्राणियों में सबसे उच्च स्थान पर रखा है। शेर से दोस्ती कर हाथी से अपने बोझ उठवाने वाले से लेकर बैल से हल जुतवाना हमारे बस में आया। हमने कुदरत के इन नायब तोहफों को अपने मसरफ से इस्तेमाल किया। मगर इंसान आखिर खुद को यही नही रोक सका और गधे से लेकर कुत्ते तक को पालतू बना डाला। कुछ ऐसे भी है जो इन सभी वहशीपन को पार करते हुवे हैवानियत की हदे पार कर जाते है। जिसके कई बार उदहारण देखने को मिले है।

ऐसा ही एक मामला उत्तराखंड का सामने आया है। जिसके वायरल होते वीडियो को देख कर आप भी सोच में पड़ जायेगे कि आखिर इस वीडियो में जानवर है कौन ? ये खच्चर जो भूखा प्यासा रहकर अपने मालिक का पेट पालता है या फिर ये दोनों युवक जो एक खच्चर को ज़बरदस्ती दबोच कर उसको गांजा पिला रहे है। या फिर एक जानवर इस वीडियो में बेजुबान है और दो जुबान वाले जानवर है। बस फर्क इतना है कि एक मजबूर है तो दोनों जानवर उससे शारीरिक क्षमता में कमज़ोर होते हुवे भी मजबूत अपनी लाठियों के बल पर है।

वायरल वीडियो उत्तराखंड के केदारनाथ ट्रेक का बताया जा रहा है। 27 सेकेंड के इस वीडियो दो लोगों ने खच्चर का मुंह जबरदस्ती पकड़ रखा है। वो उसकी दोनों नाक बंद किए हुए हैं। और एक नाक में गांजे की चिलम ठूंस दी गई है। खच्चर छटपटाते हुए जब सांस लेता है, तो चिलम से धुआं उठता है। वीडियो दर्दनाक है। आप देखने से पहले अपने विवेक से काम लें। वीडियो जानवर के साथ हैवानियत की इन्तेहा पार करता हुआ दो जुबानदार जानवर जैसे इंसानों का है।

सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आते ही लोग इसकी आलोचना करने लगे। लोगों ने आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने और कार्रवाई करने की बात कही। घोड़े के साथ हुए इस व्यवहार पर पेटा इंडिया की तरफ से भी प्रतिक्रिया सामने आई। पेटा इंडिया ने अपने ट्वीट में कहा है कि केदारनाथ के उपजिलाधिकारी ने इस सम्बन्ध में कार्यवाही का निर्देश दिया है। पुलिस को कोई औपचारिक शिकायत नही मिली है जिसके कारण शिकायत दर्ज नही किया गया है।

पेटा इंडिया ने ट्वीट कर लिखा, ‘पीपल फॉल एनिमल्स उत्तराखंड इस पर काम कर रहा है। वीडियो में दिख रहे खच्चर के मालिक की पहचान कर ली गई है और जानवर का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। केदारनाथ के उपजिलाधिकारी ने इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस संबंध में पुलिस की ओर से अभी तक कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की गई है। हमने इस मामले में हर तरह की सहायता देने की पेशकश की है।’

इस मामले पर उत्तराखंड पुलिस का बयान भी सामने आया। उत्तराखंड पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि उस वायरल वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है जिसमें एक घोड़े (खच्चर) को जबरदस्ती नशा करवाया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। हम लोगों से अपील करते है कि ऐसी घटनाओं की सूचना तत्काल कार्रवाई के लिए नजदीकी पुलिसकर्मी से संपर्क करें या 112 पर सूचना दें।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

10 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

10 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

11 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

11 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago