Others States

भोपाल के सरकारी दफ्तर में लगी आग, कई अहम दस्तावेज़ जलकर ख़ाक होने की संभावना, कांग्रेस ने लगाया सरकार पर आग के बहाने घोटाले का अहम् दस्तावेज़ साजिशन जलाने का आरोप

शाहीन बनारसी

डेस्क: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश सचिवालय के करीब स्थित सतपुड़ा भवन में सोमवार को आग लग गई। सतपुड़ा भवन में कई अहम कार्यालय हैं। आग तीसरी मंज़िल में लगी थी जो फैल कर छठी मंज़िल तक पहुंच गई। आग पर काबू पाने के लिये 20 से ज़्यादा दमकलों की मदद ली जा रही है। आग लगने के कारणों की अभी सही वजह पता नहीं लगी है।

मिल रही जानकारी के अनुसार सबसे पहले अनुसूचित जनजाति क्षेत्रीय विकास योजना के दफ़्तर में आग लगी। आशंका जताई जा रही है कि कई अन्य विभागों की महत्वपूर्ण फ़ाइलें इस आग में जल कर राख हो गई हैं। अग्निशमन विभाग इस आग पर काबू पाने के लिए समाचार लिखे जाने तक प्रयासरत है। वही कांग्रेस सरकारी दफ्तर में आग को एक साजिशन आग लगाये जाने का आरोप लगा रही है।

कांग्रेस ने इस आग को लेकर आशंका जताई है कि इसमें कुछ साज़िश भी हो सकती है। पूर्व मंत्री अरुण यादव ने ट्ववीट कर कहा, ‘आज प्रियंका गांधी जी ने जबलपुर में “विजय शंखनाद रैली” में घोटालों को लेकर हमला बोला तो सतपुड़ा भवन में भीषण आग लग गई जिसमें महत्वपूर्ण फ़ाइलें जलकर राख हो गई हैं। कहीं आग के बहाने घोटालों के दस्तावेज जलाने की साज़िश तो नहीं।’

pnn24.in

Recent Posts

मुडा के दफ्तर और सिद्धरमैया के साले को ज़मीन बेचने वाले शख्स के यहाँ ईडी की छापेमारी, सामाजिक कार्यकर्ता की शिकायत पर ईडी ने किया कार्यवाही

आदिल अहमद डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शुक्रवार को मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (मूडा) के…

11 hours ago