International

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने आर्मी चीफ से किया ये अपील

आदिल अहमद

डेस्क: तहरीक-ए-इंसाफ़ पार्टी के चैयरमेन और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा है कि ‘एस्टेबलिश्मेंट से कहता हूं कि कोई हल निकालें क्योंकि देश तबाही की तरफ़ जा रहा है।’ सोशल मीडिया पर दिए अपने भाषण के दौरान इमरान ख़ान ने कहा है कि ‘मुझे कोई रिलीफ़ या मदद नहीं चाहिए मगर मैं अपनी एस्टेबलिश्मेंट से या आर्मी चीफ़ से कहता हूं कि मुझ से बात करो तो कोई बात नहीं करता। मैं अपने लिए बात नहीं करना चाहता। मैं चोर दरवाज़े से नहीं आना चाहता। अगर जनता मुझे वोट देगी तो ही मैं आऊंगा।’

इमरान ख़न के मुताबिक़, “जो आदमी 27 साल से एक आंदोलन पर लगा हुआ है तो क्या वो डील करेगा। बताएं मेरे ज़मीर की क्या क़ीमत है मैं प्रधानमंत्री बन चुका हूं। मैं ताक़तवर को क़ानून के नीचे लाना चाहता हूं, मैंने इसलिए बार-बार कहा कि मैंने ग़लती की। मुझे शुरुआत में ही चुनाव करवा देने चाहिए थे।”

इमरान ख़ान का कहना था कि ‘हर रोज़ नया केस आ जाता है लेकिन मुझे इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता। मैं हर केस में जाता हूं ये बताने के लिए कि मैं इससे डरा हुआ नहीं हूं।’ उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘वो ढूंढ रहे हैं कि कोई कह दे कि कोर कमांडर का घर जलाने को इमरान ख़ान ने कहा था। मुझे मिलिट्री कोर्ट में ले जाइएगा, सज़ा हो जाएगी। किसी का मानना है कि 27 साल की जद्दोजहद के बाद मैं जेल जाने से डर जाऊंगा जो क़ातिलाने हमले से नहीं डरता वो और किस से डरेगा।’

Banarasi

Share
Published by
Banarasi

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

4 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

4 hours ago