International

कोलंबिया में प्लेन क्रैश के क़रीब एक महीने बाद जीवित पाए गए चार बच्चे

तारिक़ खान

डेस्क: कोलंबिया में प्लेन क्रैश के क़रीब एक महीने बाद चार बच्चे जीवित पाए गए हैं। यह विमान दुर्घटना ओक मई को अमेज़न के जंगलों में हुई थी। बच्चों के जीवित पाए जाने की जानकारी देश के राष्ट्रपति ने दी है। दुर्घटना के वक्त ये चार भाई बहन अपनी मां, एक पायलट और एक सह-पायलट के साथ विमान में सवार थे। बच्चों की उम्र 13, 9, 4 और एक साल बताई गई है। विमान में सवार बच्चों की मां और दूसरे लोगों की मौत हो गई है।

कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो ने कहा कि हफ्तों की खोज के बाद बच्चों को ढूंढ निकालना पूरे देश के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि बच्चे अकेले थे और इस दौरान उन्होंने अदम्य साहस का परिचय देते हुए खुद को जिंदा रखा, जिसे हमेशा याद किया जाएगा। दुर्घटना के वक्त प्लेन अमेज]न प्रांत के अरराकुआरा से सैन जोस डेल ग्वावियारे जा रहा था। हादसा इंजन ख़राब होने की वजह से हुआ।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक़, देश के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने शुरुआती जानकारी में बच्चों के दुर्घटना में बच जाने की तरफ इशारा किया था और कहा था कि वे मदद के लिए जंगल में भटक रहे हैं। बच्चों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया गया। रेस्क्यू अभियान में लगे लोगों ने उन चीज़ों को बरामद किया, जो बच्चों ने अपने पीछे छोड़ी थी। इनमें एक पानी की बोतल, एक कैंची, एक टाई और अस्थाई शेल्टर शामिल था।

शुरुआत में खोज के दौरान छोटे पैरों के निशान भी मिले जिसके बाद बचाव दल को यह विश्वास हो गया कि बच्चे जिंदा हैं। बच्चे ह्यूटोटो समूह के हैं जो यहां के मूल निवासी हैं। इस समुदाय के लोगों को उम्मीद थी कि फलों और जंगल में जीवित रहने के कौशल के बारे में उनका ज्ञान उन्हें जीवित रखेगा।

Banarasi

Share
Published by
Banarasi

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

3 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

3 hours ago