Jammu & Kashmir

पुलवामा मस्जिद में हुई कथित घटना की किया गुलाम नबी आज़ाद ने कड़ी निंदा, जांच की किया मांग

ईदुल अमीन

डेस्क: पुलवामा की एक मस्जिद में सेना के जवानों द्वारा कथित रूप से ‘जय श्री राम के नारे लगाने के आरोपों पर अब जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के नेता ग़ुलाम नबी आज़ादी ने घटना की निंदा करते हुवे जाँच की मांग किया है। गुलाम नबी आज़ाद द्वारा पुलवामा के एक मस्जिद में हुई कथित घटना को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने रविवार को ट्विटर पर कहा कि ‘मैं पुलवामा के मस्जिद में हुई कथित घटना की कड़ी निंदा करता हूं। फिलहाल ये केवल आरोप हैं लेकिन हमें फौरन इस मामले की तह में जाना होगा। ऐसी चीज़ें न तो हमारी संस्कृति में हैं और न ही कानून इसकी इजाजत देता है। सरकार से इस घटना की जांच की अपील करता हूं और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के ख़िलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।’

बताते चले कि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती ने भी ये मुद्दा उठाया था। उन्होंने भारतीय सेना के जवानों पर पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों से जबरन ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने का गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने भी इस मामले में जांच की मांग की है। मामले पर अभी तक भारतीय सेना की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

महबूबा मुफ़्ती ने शनिवार को ट्वीट कर लिखा था कि ‘50 आरआर के जवानों के पुलवामा की एक मस्जिद में घुसकर मुसलमानों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने के लिए मजबूर करने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। ऐसा तब हुआ जब अमित शाह यहां हैं और यात्रा से पहले ऐसा करना उकसावे की कार्रवाई है।’

pnn24.in

Recent Posts

गाजीपुर गंगा का जल स्तर लगातार बढ़ोतरी सपना सिंह ने दिया राहत सामग्री

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे गंगा नदी मे बाढ के प्रकोप को देखते हुए विकास…

5 hours ago

जिलाधिकारी गाजीपुर ने दर्जनों बाढ़ प्रभावित गांव का किया स्थलीय निरीक्षण और सुनी समस्याएं

शाहनवाज़ अहमद गाजीपुर: जनपद मे बाढ की विभिषिका को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड…

5 hours ago