National

जारी हुवे सरकारी आकडे कहते है कि मई में भारत का निर्यात और आयात दोनों कम हुआ

शाहीन बनारसी

डेस्क: आज बृहस्पतिवार को सरकार के आकडे आयात और निर्यात को लेकर जारी हुवे है। सरकार द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार भारत का निर्यात और आयात दोनों ही मई 2023 में कम हुआ है। वाणिज्य विभाग के तरफ से जारी आकड़ो पर विभाग का कहना है कि वैश्विक व्ताओआर परिदृश्य में प्रतिकूल स्थितियां बनी रहेगी।

इस सम्बन्ध में वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने मीडिया को बताया है कि वैश्विक व्यापार परिदृश्य में प्रतिकूल स्थितियां बनी रहेंगी। उन्होंने बताया कि सरकार निर्यात बढ़ाने की रणनीति पर काम कर रही है और 40 देशों पर ध्यान दिया जा रहा है।

गुरुवार को जारी किए गए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ मई के महीने में भारत का निर्यात 10.3 फ़ीसदी गिरकर 34.98 अरब डॉलर पर पहुंच गया है। भारत के आयात में भी गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के अनुसार, आयात 6.6 फीसदी गिरकर 57.1 अरब डॉलर हो गया है जबकि पिछले साल इसी महीने में ये 61.13 अरब डॉलर दर्ज किया गया था।

pnn24.in

Recent Posts

चुनाव आयोग के पत्र पर दिल्ली पुलिस ने शाहीन बाग़ थाने पर दर्ज किया फर्जी वोटर आवेदनों का मामला

मो0 कुमेल डेस्क: दिल्ली में चुनाव आयोग ने गुरुवार को मतदाता पंजीकरण के लिए फर्जी…

12 hours ago

चुनाव आयोग को ज्ञापन देकर सपा ने माँगा विधानसभा उपचुनाव में हारी हुई सीट के मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी फुटेज

मो0 शरीफ डेस्क: उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों संपन्न हुए उपचुनाव के सम्बन्ध में अब…

12 hours ago