Politics

कांग्रेस ‘माँ-बेटा, बेटी पार्टी’, सत्ता पाने के लिए विपक्ष किसी तरह का समझौता करने को तैयार: जेपी नड्डा

आफताब फारुकी

डेस्क: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस को ‘मां-बेटा और बेटी की पार्टी’ बताते हुए आरोप लगाया है कि विपक्ष की सभी पार्टियां सत्ता के लिए किसी भी तरह का समझौता करने को तैयार हैं। जेपी नड्डा ने उक्त बाते हिमाचल में एक रैली को संबोधित करते हुवे कही।

हिमाचल प्रदेश में हुई एक रैली में नड्डा ने कहा, ‘बीजेपी देश में अकेली पार्टी है, जो विचारों पर चलने वाली पार्टी है।बाकी सभी पार्टियां विचारशून्य हो चुकी हैं।सत्ता के लिए कुर्सी के लिए किसी भी किस्म का समझौता करने के लिए तत्पर हैं।’ नड्डा ने कहा, ‘अन्य पार्टियों की तरह कांग्रेस भी अब मां-बेटा और बेटी की पार्टी रह गई है।’ बीजेपी अध्यक्ष ने कहा, ‘मुझे कई बार हंसी भी आती है और आश्चर्य भी होता है, कांग्रेस पार्टी और सीपीएम दोनों हाथ मिलाकर चुनाव में उतरते हैं। कहां चले गए आपके विचार।’

बताते चले कि बीजेपी विरोधी दल 23 जून को बिहार में एक मीटिंग करने जा रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी पहल किया है। इस बैठक में कांग्रेस, टीएमसी, एनसीपी, आम आदमी पार्टी समेत कई पार्टियों के नेताओं ने हिस्सा लेने पर सहमति दी है। भारतीय जनता पार्टी विपक्षी दलों को एकजुट करने के इस प्रयास पर लगातार सवाल उठा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

3 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

3 hours ago