तारिक़ खान
डेस्क: कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल से हिंसा प्रभावित मणिपुर का दौरा करेंगे। राहुल का ये दौरा कल और परसों यानी 29 और 30 जून को प्रस्तावित है। राहुल गाँधी के इस दौरे की जानकारी कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर दिया है। उन्होंने लिखा है कि ‘राहुलजी 29-30 जून को मणिपुर के दौरे पर रहेंगे। वहां वो राहत कैंपों में जाएंगे और इंफ़ाल और चूड़ाचांदपुर में सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों से मिलेंगे।’
मणिपुर सरकार ने सोमवार को अपने सामान्य प्रशासन विभाग के कर्मचारियों के लिए एक सर्कुलर जारी कर कहा था कि जो कर्मचारी काम पर नहीं आएंगे उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। इस आदेश के बाद कुकी जनजाति की शीर्ष संस्था कुकी इनपी ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह आतंकी रणनीति के माध्यम से जबरन शांति हासिल करने की सांप्रदायिक मणिपुर सरकार की निरंतर टुकड़ों में बंटी चाल को उजागर करता है।
दरअसल 3 मई से राज्य में हुई व्यापक हिंसा के बाद से कुकी जनजाति के सरकारी कर्मचारी अपने पहाड़ी जिलों में चले गए है जबकि पहाड़ी जिलों में तैनात मैतेई समुदाय के सरकारी कर्मचारी इंफाल घाटी में लौट आए है। मणिपुर सरकार के इस फैसले का विरोध करते हुए कुकी इनपी ने कहा कि सरकार इस तरह का आदेश जारी कर एक बार फिर से कुकी लोगों के जीवन को खतरे में डालना चाहती है। इस समय कुकी लोगों के लिए वापस इंफाल लौटना किसी भी तरह संभव नहीं है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…