ईदुल अमीन
डेस्क: ओडिशा में बालासोर के रुपसा रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी की बोगी में आग लगने की खबर सामने आई है। ईस्ट कोस्ट रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी निहार मोहन्ती ने कहा कि यह घटना आज सुबह की है। हाई टेम्परेचर की वजह से ऐसी घटनाएं होती हैं। फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है। शुक्रवार शाम को भी खोरधा के बालूगां स्टेशन पर एक मालगाड़ी के कुछ डिब्बों में आग लगी थी।
बताते चले कि 2 जून को ही बालासोर में तीन ट्रेनों के चपेट में आने से भीषण ट्रेन हादसा हुआ था। दुर्घटना में 288 लोगों ने जान गंवाई है। यह हादसा कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन की एक मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मारने की वजह से हुआ था। रेलवे की तकनीकी भाषा में इसे हेड ऑन कॉलिज़न कहते हैं। ऐसे हादसे आमतौर पर बहुत कम देखने को मिलते हैं।
इस दुर्घटना में कोरोमंडल एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इनमें से कुछ डिब्बे दूसरी पटरी पर चले गए थे, ठीक उसी समय दूसरी पटरी से बेंगलुरु से आ रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस गुज़र रही थी। पटरी से उतरने के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के जो डिब्बे दूसरी पटरी पर गए थे वो वहां से गुज़र रही यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके साथ ही यह भीषण हादसा हुआ। यह हादसा रेलवे के साउथ इस्टर्न ज़ोन के खड़गपुर डिवीजन में ब्रॉड गेज नेटवर्क पर हुआ था।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…