अनिल कुमार
पटना: बिहार के किशनगंज-अररिया ज़िले को जोड़ने वाले एक पुल का पिलर गिर गया है। मेची नदी पर बन रहे इस पुल का पिलर किशनगंज में गोरीचक के पास गोरी गांव में गिरा है। यह घटना भागलपुर में इसी महीने गंगा नदी पर बन रहे पुल के गिरने के महज़ बीस दिनों के अंदर हुई है। जो पुल गिरा है वह केंद्र सरकार के अधीन बन रहा है।
ख़बरों के मुताबिक़ किशनगंज में शुक्रवार हुई भारी बारिश की वजह से मेची नदी में पानी का बहाव बढ़ गया है। तस्वीरों के साफ़ पता चलता है कि पिलर के गिरने से पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी इस पुल का निर्माण पूरा नहीं हुआ था और बनने के पहले ही बिहार में एक और पुल को हुए नुक़सान हो गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ यह पुल नेशलन हाइवे 327 ई के चौड़ीकरण के तहत बनवाया जा रहा है। इस पुल को बिहार के किशनगंज और अररिया ज़िलों के बीच संपर्क को बेहतर करने के लिए बनाया जा रहा है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री और सड़क निर्माण विभाग का ज़िम्मा संभाल रहे तेजस्वी यादव ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, ‘यह केंद्र सरकार अधीन ‘भारत माला परियोजना’ अंतर्गत एनएचएआई द्वारा निर्मित निर्माणाधीन पुल है। इसका बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग से कोई संबंध नहीं है। इस परियोजना के निर्माण से संबंधित एजेंसी और अधिकारियों को श्रेय एवं दंड देने का सर्वाधिकार एनएचएआई का है।’
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…