Morbatiyan

मोक्ष की नगरी काशी में मोक्षयिनी कुण्ड पितृकुंड में बे-मौत मरी इन हज़ारो मछलियों का ज़िम्मेदार कौन? साफ़ सफाई और रखरखाव के ज़िम्मेदार आखिर क्यों मौन? अगर दिल इस दर्द पर न तडपे तो वीडियो देख ले

तारिक़ आज़मी

वाराणसी: काशी मोक्ष की नगरी है। यहाँ मोक्ष हेतु कई कुंड उपस्थित है जिनका पुराणों में वर्णन है। स्कन्द पुराण की बात करे तो इसमें पिशाचमोचन की उत्पत्ति गंगा के उत्पत्ति से पहले की बताया गया है। वही इसको गया अक अव्यय भी शास्त्रों में बताया गया है। पिशाचमोचन के साथ ही मोक्ष हेतु पितृ कुंड और मातृ कुंड भी मोक्षदायिनी कुंड के रूप में है। मगर रखरखाव और साफ़ सफाई की अगर बात करे तो पितृ कुंड अक्सर चर्चाओं का केंद्र रहा है।

मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र पितृकुंड में स्थित इस कुंड को अच्छे तरीके से सजाया गया है। मगर रख रखाव पर कितना ध्यान जिम्मेदारो का रहता है इसका जीता जागता उदहारण पिछले 4-5 दिनों से देखने को मिल रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि विगत 4-5 दिनों से इस कुंड की मछलियाँ गन्दगी और पानी में आक्सीज़न की कमी के कारण मर रही है। हाल ये है कि महज़ 4-5 दिनों में ही हज़ारो बेजुबान मछलियाँ तड़प कर मर गई है।

इसकी जानकारी मिलने पर बीती देर रात हमने कुंड के चारो तरफ से वीडियो बनाया जिसमें आप देख सकते है कि कुंड के किनारों पर किस तरह से मछलिया मरी हुई पानी में पड़ी हुई है। पानी बुरी तरीके से बदबू कर रहा है। हाल ऐसा है कि पानी की बदबू के कारण आसपास खड़े भी रहना मुश्किल है। सुबह होने पर जिम्मेदारो की आँख शायद इस जानिब खुली और उनकी नजर-ए-इनायत इस कुंड पर हुई तथा तत्काल ‘बहादुर’ नाम के ठेकेदार को मौके पर भेजा गया।

अब जब नाम बहादुर है तो बहादुर बहादुरी दिखाते हुए दो दिहाड़ी मजदूरों को कुंड में भेजे कि सफाई करो। मजदूरों की माने तो उनको पानी से सुरक्षा उपकरण भी नही प्रदान किये गये। मजदूरों ने बताया कि लगभग 7 कुंटल के करीब मरी मछली इस कुंड से आज उन्होंने निकाला जिसको नगर निगम की गाडी लेकर चली गई। वही दूसरी तरफ स्थानीय एक ट्राली चालाक जो इस कुंड की सफाई में लगा था ने बताया कि दो दिन पहले से आसपास के लोग यहाँ से मछलियों को लेकर भी काफी गए है। छोटी और बड़ी मिलाकर हज़ारो मछलियाँ बे-मौत तड़प कर मर गई है।

हमने इस सम्बन्ध में अधिशाषी अभियंता नगर निगम अरविन्द श्रीवास्तव से बात किया तो उन्होंने बताया कि इसमें पानी भरने और साफ़ सफाई की ज़िम्मेदारी जलकल की है। वही मछलियों के रख रखाव का ज़िम्मा स्वास्थ्य विभाग का है। मामला हमारी जानकारी में आया है। हम आज ही इस सम्बन्ध में सम्बंधित से पत्राचार करते है। वही जलकल के जीएम अमूमन की तरह फोन नही उठाये। आप अब खुद समझ सकते है कि ज़िम्मेदार कितने ज़िम्मेदार है।

वैसे साहब ध्यान दिलाने वाली बात ये है कि किसी भी कुंड में पानी की मात्रा कम हो जाती है और गन्दगी काफी समय तक रहती है तो पानी में मौजूद आक्सीजन की कमी हो जाती है। जो मछलियों के मौत की ज़िम्मेदार बन जाती है। ऐसे में पानी एक तरफ से निकास वाली जगह से निकासी और निकासी से अधिक रफ़्तार से भराव किया जाता है। पानी में समय समय पर फिटकिरी और अन्य दवाओं के छिडकाव से भी पानी में सफाई कायम रहती है। अब मछली तो ठहरी बेजुबान, वो तो फोन करके कह भी नही सकती है कि हे प्रिय हमारे पानी के आक्सीजन की मात्रा कम हो रही है और हमको साँस लेने में दिक्कत हो रही है।  

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

5 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

6 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

6 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

6 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

1 day ago