Politics

बोली कांग्रेस- बीजेपी का नारा है “बेटी डराओ-बृजभूषण बचाओ”

मो0 सलीम

डेस्क: महिला कुश्ती खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोपों के मामले में दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के बाद विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने बीजेपी पर बृज भूषण शरण सिंह को बचाने का आरोप लगाया है। कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि सारा तंत्र, पुलिस, सरकार के मंत्री और सांसद मिलकर शिकायत करने वाली लड़की के खिलाफ खड़े हो गए हैं और बृज भूषण शरण सिंह को संरक्षण दिया जा रहा है।

कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “एक नाबालिग लड़की बृजभूषण शरण सिंह जैसे बड़े आदमी के ख़िलाफ़ पॉक्सो की शिकायत दर्ज करती है, यौन शोषण का आरोप लगाती है।” “इसके बाद सारा तंत्र, पुलिस, सरकार के मंत्री और सांसद मिलकर उस लड़की के खिलाफ खड़े हो जाते हैं और बृज भूषण शरण सिंह को संरक्षण दिया जाता है और उस लड़की को गलत साबित करने पर तुल जाते हैं। इसके बाद उसके पिता के हवाले से वो बयान वापस ले लिया जाता है।”

कांग्रेस ने पूछा है कि “ये देश की जनता को तय करना चाहिए कि क्या ये प्रभाव के तहत किया गया है? क्या सत्ता का दुरुपयोग किया गया है? क्या सारा तंत्र एक आदमी को बचा रहा था? क्योंकि अब एक बात साफ़ है कि भारतीय जनता पार्टी का जो नारा है- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ… वो है बेटी डराओ और बृज भूषण बचाओ। पूरी तरह से ये बात साफ़ तौर पर अंकित हो चुकी है।”

पॉक्सो ऐक्ट की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि जब पॉक्सो अधिनियम के तहत किसी के ख़िलाफ़ आरोप लगता है तो तुरंत कार्रवाई की मांग होती है और वो कार्रवाई होती है- तुरंत हिरासत में लिया जाना। 45 दिनों तक दिल्ली पुलिस बृज भूषण शरण सिंह से पूछताछ नहीं करती है।” कांग्रेस ने इस मामले में दिल्ली पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा, “दिल्ली पुलिस इस मामले में एएफ़आईआर तब करती है जब सुप्रीम कोर्ट आदेश देती है। दिल्ली पुलिस हिरासत में नहीं लेती है, पूछताछ नहीं करती है।”

“एक बाहुबली व्यक्ति है, उसे आज़ाद छोड़ दिया जाता है कि वो जाए और किसी भी गवाह को प्रभावित करे, किसी भी विक्टिम को डराए, कोई पूछताछ नहीं होती है। ये मीडिया में इंटरव्यू देकर मेडल को 15-15 रुपये का बताते हैं, ये मीडिया में इंटरव्यू देकर गुड टच और बैड टच की बातें करते हैं, ये अपनी शक्ति का प्रदर्शन रैलियों में करते हैं लेकिन दिल्ली पुलिस 45 दिनों तक इतने गंभीर आरोपी से पूछताछ नहीं करती है।”

Banarasi

Recent Posts

बोले पंजाब कांग्रेस प्रमुख ‘जब अटल बिहारी बाजपेयी का स्मारक बन सकता है, तो मनमोहन सिंह का क्यों नही’

तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…

3 mins ago

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का पुरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…

57 mins ago

बीपीएससी परीक्षा पर नीतीश सरकार की आलोचना करते हुवे बोले तेजस्वी यादव ‘पता नही कौन सरकार चला रहा है’

अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…

1 hour ago

यूपीए सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे लालू यादव ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को बताया देश के लिए बहुत बड़ी क्षति

आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…

24 hours ago