अनुराग पाण्डेय
डेस्क: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिलबालाजी को प्रिवेंशन ऑफ़ मनी लॉन्ड्रिंग ऐक्ट यानी पीएमएलए के तहत एक मामले में गिरफ़्तार कर लिया है। मंगलवार को राज्य सचिवालय से लेकर मंत्री से जुड़े कई ठिकानों पर घंटों तक ईडी की छापेमारी चली और देर रात एजेंसी ने उन्हें हिरासत में ले लिया। कई विपक्षी पार्टियों के नेता इस छापेमारी का विरोध कर रहे हैं और बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर ईडी के राजनीतिक इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं।
इस बीच महाराष्ट्र से सांसद और उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने कहा है कि ईडी महाराष्ट्र सरकार के तीन मंत्रियों के खिलाफ़ उनकी सबूतों के आधार पर की गई शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं करती, लेकिन विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जाता है। उन्होंने कहा, “ईडी की कार्रवाई हम पर भी हुई। जो इस सरकार के विरोधी हैं, बीजेपी के विरोधी हैं उन पर इस तरह की कार्रवाई करना अब नयी बात नहीं है। लेकिन बीजेपी के जो लोग है उनके बारे में हमारे जैसे लोग ईडी और सीबीआई के पास बार-बार सबूत के साथ कागज़ भेज रहे हैं, उनके ऊपर कब कार्रवाई होगी?”
“महाराष्ट्र के तीन मंत्रियों के खिलाफ़ मैंने ईडी में शिकायत की, मनीलॉन्ड्रिंग के पूरे सबूत भेजे। लेकिन ईडी जवाब तक नहीं देती। महाराष्ट्र के मंत्री हैं दादा भोसले, बीजेपी के खास विधायक है राहुल कुल, एक मंत्री हैं राधाकृष्ण विखे पाटिल, इन लोगों ने जनता से पैसे लूट कर मनी लॉन्ड्रिंग की है। उनपर छापे क्यों नहीं पड़ते। महाराष्ट्र की सरकार तो ईडी ने ही बनाई है।”
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…