शाहीन बनारसी
डेस्क: 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देशभर में विभिन्न स्थानों पर योग संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्वीकार्यता दिलाने के लिए बीजेपी जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को श्रेय दे रही है वहीं कांग्रेस ने देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की एक तस्वीर जारी कर के योग को लोकप्रिय बनाने और इसे राष्ट्रीय नीति का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद दिया है।
हालांकि कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से किए गए ट्वीट कर के पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि इसका श्रेय पीएम मोदी को भी दिया। शशि थरूर ने लिखा, ”बेशक! हमें उन सभी को याद रखना चाहिए, जिन्होंने योग को लोकप्रिय और जिंदा रखने की कोशिशें कीं। हमारी सरकार, पीएमओ और विदेश मंत्रालय ने भी संयुक्त राष्ट्र के जरिये योग का अंतरराष्ट्रीयकरण करते हुए अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को पहचान दिलाई। जैसा कि मैं पहले भी तर्क देता रहा हूं कि योग दुनियाभर में हमारी सॉफ्ट पावर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे मान्यता मिलते देखना बहुत अच्छा है।”
बता दें कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में योग संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। कई सारे केंद्रीय मंत्री अलग-अलग स्थानों पर योग से संबंधित कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। पीएम मोदी भी अमेरिका दौरे पर बुधवार (21 जून) को यूएन मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर वैश्विक समुदाय के साथ योग करते नजर आए।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को कहा कि भारत ने हमेशा जोड़ने, अपनाने और अंगीकार करने वाली परम्पराओं को पोषित किया है और योग के माध्यम से विरोधाभाषों, बाधाओं और प्रतिरोधों को खत्म करने का आह्वान किया है। प्रधानमंत्री ने एक वीडियो संदेश में कहा कि भारतीयों ने हमेशा नए विचारों का स्वागत किया है और उन्हें संरक्षण दिया है तथा देश की समृद्ध विविधता का जश्न मनाया है। देशवासियों को योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा कि योग का प्रसार भारत के विचार का विस्तार है, जो पूरे संसार को एक परिवार के रूप में समाहित करता है।
अनिल कुमार पटना: बिहार की राजधानी पटना में बुधवार शाम को बिहार लोक सेवा आयोग…
मो0 सलीम वाराणसी: लोहता पुलिस ने मोबाइल चोरी की एक घटना का सफल खुलासा करते…
ईदुल अमीन डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पूर्व सड़क परिवहन कांस्टेबल सौरभ शर्मा…
फारुख हुसैन डेस्क: आज दिल्ली संसद भवन के पास एक व्यक्ति ने अज्ञात कारणों से खुद…
सबा अंसारी डेस्क: महाकुंभ 13 जनवरी को शुरू हो रहा है और ये 26 फ़रवरी…
आदिल अहमद डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बुधवार को बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा पर…