तारिक़ खान
डेस्क: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने राजधानी में बढ़ते अपराधों पर चिंता जाहिर करते हुए दावा किया है कि दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि आखिर केंद्र सरकार की चुप्पी कब टूटेगी? स्वाति मालीवाल ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर (कानून व्यवस्था) की स्थिति पूरी तरह चरमरा चुकी है। दिल्ली में कोई भी सुरक्षित नहीं है। चाहे वो अमीर हो, चाहे गरीब हो। चाहे वो पॉश लोकेलिटी, में रहते हो चाहे वो झुग्गी में रहते हों।’ उन्होंने एक छात्र और दो युवतियों की हत्या का मामला उठाते हुए कहा, ‘चल क्या रहा है? जिस जगह लड़के ही हत्या की गई है, ये दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज का एरिया है।’
उन्होंने कहा, ‘जहां पूरे देश से बच्चे आते हैं पढ़ने के लिए वो भी सुरक्षित नहीं है। क़ानून का किसी को डर नहीं लगता।’ स्वाति मालीवाल ने कहा, ‘मैं केंद्र सरकार से सवाल करना चाहती हूं कि महिला सुरक्षा पर उनकी चुप्पी टूटेगी कब? दिल्ली पुलिस की जवाबदेही क्यों नहीं तय की जाती।’ उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को चाहिए कि वो दिल्ली सरकार के साथ मिलकर तुरंत इस स्थिति को ठीक करना चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी एक अच्छी जगह है। इसे सुरक्षित बनाने के लिए तुरंत कदम उठाने होंगे।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…