शफी उस्मानी
डेस्क: तबरेज अंसारी मॉब लिंचिंग मामले में मंगलवार को रांची के सरायकेला जिला कोर्ट ने 10 अभियुक्तों को दोषी करार दिया है। दोषियों के लिए सजा का एलान पांच जुलाई को होगा। तबरेज अंसारी की पत्नी शाइस्ता परवीन के अधिवक्ता अल्ताफ़ हुसैन ने इस खबर की पुष्टि करते हुवे बताया है कि दोषी करार दिए गए लोगो में पप्पू मंडल उर्फ़ प्रकाश, कमल महतो, मदन नायक, अतुल महाली, महेश महाली, विक्रम मंडल, चामु नायक, प्रेमचंद महली, भीमसेन मंडल और सुनामो प्रधान है। दोषियों को सजा का एलान 5 जुलाई को अदालत करेगी।
उन्होंने कहा, ‘इस मामले के मुख्य अभियुक्त पप्पू उर्फ प्रकाश मंडल पहले से ही जेल में था। दोषी करार दिए जाने के बाद बाकी के 9 अभियुक्तों को भी कस्टडी में लेकर जेल भेज दिया गया है। इस मामले के 2 अभियुक्त सुमंतो महतो और सत्यनारायण नायक साक्ष्य के अभाव में रिहा कर दिए हैं, जबकि कुशल महतो नामक एक अभियुक्त की पहले ही मौत हो चुकी है।’
मामला वर्ष 2019 का है जब जून की 17 तारीख को जमशेदपुर से वापस अपने गाँव लौट रहे 24 साल के तबरेज अंसारी को सरायकेला इलाक़े के धातकीडीह गाँव के कुछ लोगों ने चोरी के आरोप में पकड़ लिया था। उसके बाद बिजली के पोल में बाँधकर उनकी पिटाई और ‘जय श्री राम’ के नारे लगवाने के आरोप थे। फिर अगली सुबह पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस ने उन्हें चोरी के आरोप में जेल भेजा। वहीं उनकी तबीयत बिगड़ गई और 22 जून को अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इस मामले में उनकी पत्नी शाइस्ता परवीन ने पुलिस रिपोर्ट दर्ज करायी थी।
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…
मो0 कुमेल डेस्क: सोमवार को तमिलनाडु विधानसभा सत्र शुरू होते ही राज्यपाल और सत्ता पक्ष…
सबा अंसारी डेस्क: पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मुख्य अभियुक्त सुरेश चंद्राकर को छत्तीसगढ़…
तारिक खान डेस्क: ग़ज़ा संघर्ष विराम समझौते के तहत पहले चरण में 34 बंधकों को…
अनिल कुमार डेस्क: पटना के गांधी मैदान में बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में आमरण अनशन…
तारिक आज़मी डेस्क: प्रयागराज में कुम्भ मेले को बम से उड़ा देने की इन्स्टाग्राम आईडी…