बिपरजोय साइक्लोन: गुजरात के तटवर्ती इलाको में टकराया साइक्लोन, हवाओं की रफ़्तार 150 के पार, आप सिहर उठेगे इन तस्वीरो को देख कर
ईदुल अमीन
डेस्क: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय गुरुवार शाम लगभग साढ़े छह बजे गुजरात के तटवर्ती इलाक़ों से टकराना शुरू हो गया है। भारतीय मौसम विभाग के महानिदेशक डॉ मृत्युंजय महापात्रा ने बताया है कि ‘सौराष्ट्र और कच्छ के तटवर्ती इलाक़ों में बिपरजोय तूफ़ान का लैंडफॉल शुरू हो गया है। और यह प्रक्रिया मध्य रात्रि तक जारी रहेगी।’
इस तूफ़ान की वजह से गुजरात के तमाम तटवर्ती इलाकों में हालात तेजी से बदल रहे हैं। द्वारका, जामनगर, मोर्बी, और राजकोट समेत कई ज़िलों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं।
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने बताया है कि कई गाँवों से बिजली के खंबे गिरने की ख़बरें आई हैं।
गुजरात के साथ-साथ मुंबई में भी हालात गंभीर हो रहे हैं। तटवर्ती इलाक़ों जैसे चौपाटी आदि पर लोगों को जाने से रोक दिया गया है। इस भीषण चक्रवाती तूफ़ान का सामना करने के लिए एनडीआरएफ़ की तमाम टीमों को राहत और बचाव अभियान में लगाया गया है।
एनडीआरऍफ़ की कई टीमें भारत के तटवर्ती इलाकों में तैनात हैं। और कई टीमों को देश के तमाम दूसरे हिस्सों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है। एनडीआरएफ़ के महानिदेशक अतुल करवल ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि तटवर्ती इलाक़ों में राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं।
करवल ने कहा, ‘अब तक चार हज़ार से ज़्यादा होर्डिंग्स को उतार लिया गया है, मछली पकड़ने वाली नावों को बांध दिया गया है, और बड़े जहाज़ों को तट से काफ़ी दूर भेज दिया गया है।’ एनडीआरएफ़ डीजी ने ये भी बताया है कि अब तक कुल एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। राहत और बचाव अभियान को चलाने के लिए 15 से ज़्यादा टीमों को भारत के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में अलर्ट पर रखा गया है।