तारिक़ खान
डेस्क: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कई मेडल जीतने वाले भारतीय पहलवानों ने बीते 28 अप्रैल को कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन शोषण के मामले में एफ़आईआर दर्ज कराई थी। इसके बाद से पहलवान उनकी गिरफ़्तारी की मांग कर रहे थे। लेकिन एफ़आईआर में पॉक्सो क़ानून की धाराएं लगाए जाने के बाद भी अब तक बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ़्तार नहीं किया गया है। क़ानूनन किसी शख़्स के ख़िलाफ़ पॉक्सो क़ानून के तहत एफ़आईआर होने के तुरंत बाद गिरफ़्तारी का प्रावधान है।
इस एफ़आईआर में भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव विनोद तोमर का भी नाम दर्ज कराया गया है। इस एफ़आईआर में 17 वर्षीय खिलाड़ी की ओर से उसके पिता ने एफ़आईआर दर्ज कराई है। ये लड़की साल 2016 से पहलवानी कर रही है। एफ़आईआर के मुताबिक़, इस लड़की के पिता ने कहा है कि जब उनकी बेटी ने एक प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता तो अभियुक्त ने फ़ोटो लेने के बहाने उनकी बेटी को “ज़बरदस्ती अपनी ओर खींचा और लड़की चाहकर भी खुद को दूर नहीं कर सकी।”
नाबालिग़ पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज़ कराई गयी एफ़आईआर में कहा गया है, – “सिंह ने जानबूझकर लड़की के कंधे से उसके कपड़ों में हाथ डालकर उसके स्तनों को छूआ।” एफ़आईआर में लगाए गए आरोपों के मुताबिक़, “सिंह ने पीड़िता से कहा कि वह उनके संपर्क में रहे। बृजभूषण शरण सिंह कहा कि अगर तुम मेरा साथ दोगी तो मैं तुम्हारा साथ दूंगा। मेरे संपर्क में रहो।” इस पर लड़की ने कहा कि “सर, मैं यहां तक अपने दम पर आई हूं और मेहनत करके आगे भी जाऊंगी।”
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…