शाहीन बनारसी
वाराणसी: देखिये बनारस की एक कहावत है. ‘जबरा मारे तो रोवे भी न देवे.’ वाराणसी विकास प्राधिकरण के लिए तो यही नियम चलता है कि धन बल और सत्ता की पहुच है तो तो आलिशान से आलिशान अवैध निर्माण कर डाले. कोई रोकने टोकने नही आएगा. मगर अगर आपके पास धनबल और सत्ता बल नही है तो फिर आप कच्ची झोपड़ी बनायेगे तो भी साहब आयेगे. इसका शहर में जीता जागता उदाहरण कई दिखाई दिया है. मगर विकास प्राधिकरण है कि वह बदलने का नाम ही नही लेता है.
वैसे भी घायल सभी परिवार गरीब है और साहब गरीबो की आवाज़ भाजपा नेता के सामने निकलेगी ऐसा लगता तो नही है. भाजपा नेता की मनमानी आप कभी भी देख सकते है. लान में होने वाली विवाह आदि की पार्टी में समस्त गाडियों की पार्किंग सड़क पर रहती है. जबकि शासन और प्रशासन का साफ़ साफ़ निर्देश है कि लान पार्किंग की व्यवस्था खुद करे. मगर भाजपा नेता है तो उनके लिए नियम कितना लागू होगा ये तो आप विभिन्न आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जाकर खुद देख ले. गौरतलब हो कि कई बार इसी लान में कई बड़े विवाद भी हो चुके है. उस समय भी पीड़ित पक्ष के जानिब से कोई तहरीर नही मिलने के कारण पुलिस कुछ नही कर सकी थी. अब आप खुद भाजपा नेता की पकड़ समझ सकते है।
विवादित है संपत्ति: स्थानीय निवासी
पास-पड़ोस के लोगों का कहना था कि वाराणसी विकास प्राधिकरण से मुकदमा चलने की वजह से दिन-रात दोनों समय काम हो रहा था। पास-पड़ोस के लोगों ने बताया कि हैरानी इस बात है कि एक के बाद दूसरा वाला मैरिज लॉन भी तीन मंजिला बन गया और वाराणसी विकास प्राधिकरण के लोग खामोश रहे। इस बार चौथे मंजिल पर काम चल रहा था, फिर भी जिस विभाग से मुकदमा चल रहा है उसी विभाग की नजर अब तक लॉन पर नहीं पड़ी। पहचान ज़ाहिर न करने की शर्त पर एक स्थानीय नागरिक ने बताया कि जिस जमीन पर दोनों लॉन है वाराणसी विकास प्राधिकरण इस संपत्ति को अपनी बताता है, स्वामित्व को लेकर मुकदमा कोर्ट में चल रहा है। फिर भी निर्माण ताबड़तोड़ हो जाते है।
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…
मो0 कुमेल डेस्क: मुंबई हमलों के कथित मास्टरमाइंड और हाफ़िज़ सईद के साले हाफ़िज़ अब्दुल…
तारिक खान डेस्क: सामाजिक कार्यकर्ता और योजना आयोग की पूर्व सदस्य सैयदा हमीद ने भारत…
तारिक आज़मी डेस्क: पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह का गुरुवार को निधन हो गया। वो…