National

वाह गुरु…! ई है शुक्ला जी का भौकाल: देखे मध्य प्रदेश आदिवासी बालक पर पेशाब करने वाला भाजपा नेता कैसे पंहुचा थाने और पुलिस वाले ने थपथपाया पीठ

तारिक़ आज़मी

डेस्क: मध्य प्रदेश में बेशर्मी की इन्तेहा ख़त्म करते हुवे भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी बालक पर पेशाब करने का कल से वायरल होते वीडियो में अंततोगत्वा विराम लगा है। भाजपा नेता और भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला ने आज स्थानीय सम्बन्धित थाने में सरेंडर कर दिया। भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला का जिस प्रकार से थाने के अन्दर आगमन हुआ वह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसको देख कर किसी के मुह से भी निकल पड़ेगा, ‘वाह गुरु, ई है शुक्ला जी का भौकाल।’

वैसे ‘भौकाल’ अपने पूर्वांचल का काफी दमदार शब्द है। इस शब्द में ही अपनी खुद की हनक है। जिसको समझा नहीं जा सकता है केवल महसूस किया जा सकता है। जैसा आप खुद वीडियो देख कर महसूस करेगे कि ‘गजब का भौकाल है गुरु शुक्ला जी का।’ शुक्ला जी अपना मुह भगवा गमछा से ‘तोप कर’ मतलब ढक कर सीना चौड़ा करके थाने के अन्दर प्रवेश करते है। थाना परिसर में पहले से मौजूद मीडिया कर्मियों ने उनका इस भौकाल का वीडियो बनाया और अब वह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे साफ़ साफ़ देखा जा सकता है कि प्रवेश शुक्ला के आने पर एक पुलिस वाला उसकी हल्के से पीठ थपथपाता है। मगर शुक्ला जी का गजबे का भौकाल कि झूमते हुवे अन्दर जाते है।

शुक्ला जी का भौकाल ऐसा रहता है कि गेट पर बैठा एक पुलिस वाले को वह हाथ हिला कर सलाम करते है और वह अपनी कैप पर हाथ लगाते हुवे शुक्ला जी के साथ अन्दर जाता है। इसको कहते है गुरु ‘भौकाल’। बताते चले कि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमे वह शराब के नशे में एक आदिवासी बालक पर पेशाब करता हुआ दिखाई दे रहा है। वीडयो 8-9 दिन पुराना बताया जाता है। वीडियो वायरल होने के बाद मामले में सनसनी फैला गई और हर तरफ इस घटना की निंदा होना शुरू हो गई। जिसके बाद बीती रात एक शपथ पत्र भी वायरल हुआ था जिसमे दावा किया जा रहा था कि पीड़ित ने प्रवेश शुक्ला को क्लीन चिट दे दिया है। इन सबके बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया को जारी बयान में कहा था कि आरोपी पर ‘रासुका’ के तहत कार्यवाही होगी।

बताते चले कि ग्राम कुबरी का रहने वाला प्रवेश शुक्ला भाजपा विधायक का पूर्व प्रतिनिधि है और वर्तमान में वे सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता हैं। सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला ने प्रवेश शुक्ला को कुबरी का अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया था। कांग्रेस ने ऐसे कृत्य को लेकर भाजपा का जमकर विरोध किया और वही उनका कहना है कि ऐसे पदाधिकारियों के ऊपर तत्काल कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए साथ ही ऐसे व्यक्ति को संरक्षण देने वाले पर भी कार्रवाई होना चाहिए। बीजेपी ने भी इस मामले की कड़ी निन्दा की है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता दुर्गेश केशवानी का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा कि हम इस घटना की कड़ी निंदा करते हैं। वीडियो में जो भी व्यक्ति गलत कृत्य कर रहा है, ऐसी घटनाओं की सभ्य समाज में कोई जगह नहीं है। उसके खिलाफ हमारे सीएम ने संज्ञान लिया है। सीएम ने कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

pnn24.in

Recent Posts

पढ़िए जेपीसी ने वक्फ नियमो में किन-किन नियमो को बदलने की दिया मंजूरी, विपक्षी सांसदों ने कहा ‘ये सब पहले से तय था’

ईदुल अमीन डेस्क: वक्फ संशोधन विधेयक, 2024 को संयुक्त संसदीय समिति ने मंजूरी दे दी…

8 hours ago

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में 4 मंजिला भवन गिरने से कई मजदूर फंसे, बचाव कार्य जारी

शफी उस्मानी डेस्क: दिल्ली के बुराड़ी इलाक़े में सोमवार शाम चार मंजिला इमारत गिर गई।…

10 hours ago

‘हमारे गांव में हमारा शासन’ अभियान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले गांधीवादी वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल ने किया दुनिया को अलविदा

एम0 आर0 खान डेस्क: गांधीवादी और वन अधिकार कार्यकर्ता मोहन हीराबाई हीरालाल का गुरुवार (23 जनवरी) को…

13 hours ago

लेबनान के दक्षिणी क्षेत्र में इसराइली हमलो में हुई 22 की मौत, 100 से अधिक घायल

मो0 कुमेल डेस्क: लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि दक्षिणी लेबनान में इसराइली…

14 hours ago