रवि शंकर दुबे
रामपुर: अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में कल सोमवार को रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में सफाई साक्ष्य के तहत बचाव पक्ष यानी अब्दुल्ला आजम की तरफ से सत्रवें में गवाह रंजीत कुमार सिंह को प्रस्तुत किया गया। जिनकी गवाही के बाद अभियोजन पक्ष द्वारा जिरह की गई। अब इस मामले में साक्ष्य सूची में दिए गए नामों में से 2 गवाहों की गवाही ही शेष रह गई है। जिसके लिए न्यायालय ने 5 जुलाई की तारीख मुकर्रर की है। अब 5 जुलाई को इस मामले में शेष रह गए दो गवाहों की गवाही कराई जाएगी।
इस संबंध में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित मामला जो माननीय विशिष्ट न्यायालय मजिस्ट्रेट एमपी एमएलए कोर्ट में विचाराधीन है, में वह सफाई साक्ष्य में चल रहा है, बचाव पक्ष के द्वारा आज डीडब्ल्यू 17 के रूप में आज रंजीत कुमार सिंह को प्रस्तुत किया गया है, उनकी गवाही कराई गई है। जिसका हमारे द्वारा जिरह की गई और सफाई साक्ष्य में फिर पत्रावली 5 तारीख के लिए नियत की गई है। 5 जुलाई को सफाई साक्ष्य की सूची में जो नाम दिए हैं, उसमें नामजद दो गवाह और शेष बचे हैं, पर माननीय न्यायालय द्वारा उन्हें प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है।
वही आजम खान पर दर्ज भड़काऊ भाषण मामले में अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 130/2019 थाना शहजाद नगर पर है। जो मोहम्मद आजम खान के भड़काऊ भाषण संबंधित है। उसकी पत्रावली बहस में चल रही है। अभियोजन पक्ष के द्वारा बहस पिछली तिथि में कर ली गई है। बचाव पक्ष के द्वारा अभी पार्टली बहस की गई है, शेष बहस के लिए आज मंगलवार की तिथि डेट नियत है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…