Others States

एक बार फिर शरद पवार से मिले अजीत पवार, पढ़ें क्या बताया प्रफुल्ल पटेल ने

ईदुल अमीन

डेस्क: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार एनसीपी के अपने गुट के नेताओं को साथ लेकर एक बार फिर शरद पवार से मिले हैं। दो दिन में शरद पवार से वाई बी चव्हाण सेंटर में उनकी यह दूसरी मुलाकात है। इस बीच महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र भी चल रहा है और पहले दिन सेशन में हिस्सा लेने एनसीपी के कई विधायक नहीं आए।

अजित पवार ने एक व्हिप जारी कर विधायकों से सत्तारूढ़ बीजेपी-शिवसेना (शिंदे) के साथ बैठने को कहा था जबकि शरद पवार गुट ने विपक्ष में बैठने को कहा था। विधायकों के सत्र में हिस्सा नहीं लेने की वजह से ये पता नहीं चल पाया है कि कितने विधायक किस गुट के पास हैं। समाचार एजेंसी पीटीआई को एनसीपी (अजित पवार) नेता प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि वे अजित पवार के साथ वाई बी चव्हाण सेंटर में शरद पवार से मिले हैं।

उन्होंने कहा, ”हमने पवार साहब से आशीर्वाद लिया। जिस तरह से हमने कल उनसे विनती की थी कि पार्टी एक संग रहनी चाहिए। आपका (शरद पवार) आशीर्वाद और मार्गदर्शन उस दिशा में हो। इसी विनती के साथ हम यहां से निकल रहे हैं।”

Banarasi

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

5 hours ago