तारिक़ खान
डेस्क: अतीक और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीनो आरोपियों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की आज सीजेएम कोर्ट में पेशी होगी। आज इस हत्याकांड के तीनो आरोपियों की न्यायिक हिरासत खत्म हो रही है। तीनों आरोपियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। वही माना जा रहा है कि कोर्ट एक बार फिर से तीनों आरपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज सकता है।
मीडियाकर्मी बनकर वहां पहुंचे अतीक-अशरफ की हत्या के तीनों आरोपियों शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था। जानकारी के अनुसार आज दोपहर के बाद सीजेएम दिनेश कुमार गौतम की अदालत में इनकी पेशी की जाएगी। इससे पहले 20 जून को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत बढ़ाई थी। तीनों शूटर अभी प्रतापगढ़ की जिला जेल में बंद है। इससे पहले उन्हें कुछ समय के लिए प्रयागराज की नैनी जेल में रखा गया था, लेकिन इस जेल में अतीक के बेटे को भी रखा गया था, जिसके बाद सुरक्षा कारणों को देखते हुए उन्हें प्रतापगढ़ जेल में शिफ्ट कर दिया गया।
आज तीनो आरोपियों की कोर्ट में ज्युडिशियल कस्टडी खत्म हो रही है। आज तीनो को पेशी होगी। मिली जानकारी के अनुसार हत्याकांड की जांच के लिए न्यायिक आयोग को 3 और महीने का समय आयोग के अनुरोध पर राज्य सरकार ने दिया है। अब 24 सितम्बर तक न्यायिक आयोग जांच रिपोर्ट सौंपेगा। वही दूसरी तरफ अतीक की बहन आयशा नूरी ने अतीक और अशरफ की हत्या की न्यायिक जांच की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…