अनिल कुमार
डेस्क: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर संसद में बोलना चाहिए। मॉनसून सत्र शुरू होने के बाद से विपक्षी दल मांग कर रहे हैं कि पीएम मोदी मणिपुर के मुद्दे पर संसद में बयान दें। सत्तारूढ़ दल का कहना है कि सरकार मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार है मगर मणिपुर के साथ-साथ छत्तीसगढ़, राजस्थान और पश्चिम बंगाल पर भी बात हो। अब इस मुद्दे पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बात की है।
नीतीश कुमार ने कहा, ”प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर के मुद्दे पर बोलना चाहिए। सभी दल कई दिनों से ये कह रहे हैं कि मोदी को बोलना चाहिए। कहा जा रहा है कि मणिपुर में जो भी घटना घटी है, उस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। सब दिन (संसद से) गायब रहते हैं।” नीतीश बोले, ”मणिपुर में महिलाओं को जैसे निर्वस्त्र करके किया गया, ये कहीं संभव है? इन सब पर पूरा विपक्ष एकजुट है। इस पर तो कुछ बोलते नहीं हैं। कुछ बोलना चाहिए, वहां जवाब देना चाहिए। इसी के चलते विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है।”
बताते चले कि लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। विपक्षी गठबंधन की पहली बैठक नीतीश कुमार के नेतृत्व में पटना में हुई थी। इसी बैठक के बाद बेंगलुरु में हुई बैठक में विपक्षी गठबंधन के ‘इंडिया’ नाम पर सहमति बनी थी। विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ पीएम मोदी समेत सत्तारूढ़ दल के नेता आक्रामक हैं।
आदिल अहमद डेस्क: कैलाश गहलोत के आम आदमी पार्टी से इस्तीफ़ा देने पर राज्यसभा सांसद…
आफताब फारुकी डेस्क: बीती रात रूस ने यूक्रेन की कई जगहों पर कई मिसाइलों और…
तारिक खान डेस्क: दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्री पद और आम…
फारुख हुसैन डेस्क: मणिपुर में शनिवार को हुई हिंसा पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने…
अबरार अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से शनिवार को फूलपुर में…
माही अंसारी डेस्क: मणिपुर और असम की सीमा के पास जिरी नदी में शुक्रवार को…