Politics

भाजपा एक वाशिंग मशीन है, जिसमे जाते ही सब साफ़ सुथरे जो जाते है: तेजस्वी यादव

तारिक़ खान

डेस्क: तेजस्वी यादव ने आज केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुवे कहा है कि भाजपा एक वाशिंग मशीन है जिसमे जाते ही सभी साफ़ सुथरे हो जाते है। इस सम्बन्ध में उन्होंने महाराष्ट्र का उदहारण देते हुवे कहा कि छगन भुजबल पर चार्जशीट दाखिल हो चुकी है। मगर अब वह भाजपा के साथ है तो वह धुल गए है। तेजस्वी कथित स्कैम ‘लैंड फॉर जॉब’ की चार्जशीट में अपना नाम होने पर जवाब दे रहे थे।

नौकरी के लिए ज़मीन मामले में दाखिल हुई चार्जशीट पर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया है कि ये किस बात की एफ़आईआर है? उन्होंने ख़ुद पर हुए चार्जशीट पर कहा, ‘लालू जी के मुख्यमंत्री का कार्यकाल 2004 से 2009 का था। मेरा जन्म हुआ 9.11.1989 को, तो समझिए कि 2004 में मेरी उम्र क्या रही होगी। मैं 2015 में पहली बार उपमुख्यमंत्री बना था। अभी जब दूसरी बार बना हूं तो एक साल भी नहीं हुआ। कौन सा अपराध कर लिया कि भ्रष्टाचारी कह रहे हो?’

पत्रकारों से बात करते हुवे उन्होंने सवालिया अंदाज़ में कहा कि जब आप बीजेपी से जुड़ जाते हैं तो भ्रष्टाचारी नहीं रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि ‘महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले छगन भुजबल पर चार्जशीट हुआ लेकिन अब भाजपा के साथ आ जुड़े हैं तो वो धुल गए हैं। क्या बीजेपी वाशिंग मशीन है?’ तेजस्वी ने कहा, ‘बीजेपी के लोगों को बिहार के विकास या जनता की कोई चिंता नहीं है। नियमानुसार सदन को चलने दिया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं होने दिया जा रहा है। इन लोगों को जनता के मुद्दे से कोई मतलब नहीं है। इनका मक़सद हंगामा मचाना और सदन को नहीं चलने देना है। इनके नेता कोई तार्किक बात नहीं करते।’

बिहार के उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह कोई पहली चार्जशीट तो नहीं है और आख़िरी भी नहीं होगी। जिस दिन सरकार बनी थी। आठ अगस्त को ही हमने कहा था कि अब सरकारी जांच एजेंसियों का ये दुरुपयोग शुरू करेंगे। एक महीने पहले ही मैंने आप लोगों को बताया था कि मेरा नाम भी चार्जशीट में आएगा। क्योंकि 2024 के लोकसभा चुनाव में इन्हें डर है और पटना में जो महाजुटान हुआ लोगों का, इतनी बड़ी बैठक हुई उससे ये घबराए हुए हैं। क्योंकि बीजेपी अब जाने वाली है, ये जनता की, देशवासियों की मांग और पुकार है।’

शिक्षको के मुद्दे पर उठे सवाल का जवाब देते हुवे उन्होंने कहाकि ‘जहां तक शिक्षकों की बात है, माननीय मुख्यमंत्री जी ने स्पष्ट कर दिया है और वे इस मामले को स्वंय देख रहे हैं। जो भी शिक्षक नेता हैं, सब को बुला कर उनसे बात की जाएगी, संवाद किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि यहाँ माहोल थोडा अलग है। केंद्र सरकार पर तंज़ कसते हुवे तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘एक प्रधानमंत्री हैं, किसान नाक रगड़ता रह गया सड़क पर, महिला पहलवान हैं जो ओलंपिक में मेडल जीत कर लाती हैं उनके साथ शोषण होता है लेकिन प्रधानमंत्री जी नहीं सुनते। लेकिन यहां माहौल अलग है।’

तेजस्वी यादव ने कहा कि ‘यहां लोकतंत्र है और हमें लोकतंत्र में विश्वास है। सब लोगों को बुला कर उनकी राय ली जाएगी और नियमानुसार जो काम होगा बिहार के हित के लिए, छात्रों के भविष्य के लिए, गुणवत्ता शिक्षा के लिए वो हम लोग निर्णय लेंगे।’ नई नौकरियों के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि ‘सरकारी नौकरियां निकल रही हैं। जल्द ही हम पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में नौकरियां लाने जा रहे हैं। तो उन लोगों को भी पक्की नौकरी देने का काम करेंगे।’

pnn24.in

Recent Posts

शादी की जिद करने पर गर्भवती गर्लफ्रेंड की किया बॉयफ्रेंड ने हत्या और लाश कर दिया दफन

फारुख हुसैन डेस्क: दिल्ली में 19 साल की एक गर्भवती युवती की हत्या के आरोप…

1 hour ago

हिजबुल्लाह ने इसराइल के रिहाइशी इलाको पर किया हमला, देखे वायरल वीडियो

तारिक खान डेस्क: इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच लड़ाई पिछले महीने से हिजबुल्लाह पर अपने…

2 hours ago

गैंगेस्टर लारेंस बिश्नोई को विधायक बनाना चाहती है एक पार्टी, उत्तर भारतीय विकास सेना ने रिटर्निंग अफसर से माँगा नोमिनेशन फार्म

ईदुल अमीन डेस्क: बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से एक तबका लारेंस गैंगेस्टर लारेंस…

17 hours ago

घरेलु पिच पर 12 साल बाद टेस्ट सीरिज़ हारा भारत, कमज़ोर समझी जाने वाली न्यूज़ीलैंड ने जीता दूसरा टेस्ट मैच

शफी उस्मानी डेस्क: भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों के टेस्ट…

17 hours ago