National

महिला पहलवानों के यौन उत्पीडन आरोपी भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को मिली अदालत से अंतरिम ज़मानत, अभियोजन पक्ष ने नही पेश किया ज़मानत के विरोध में कोई दलील

शाहीन बनारसी

डेस्क: यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह को अंतरिम जमानत मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न मामले में भाजपा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह को अंतरिम जमानत दे दी है। जानकारों की माने तो इस ज़मानत का मुख्य आधार अभियोजन पक्ष के विरोध न होना है। इस मामले में अभियोजन पक्ष ने अदालत में ख़ामोशी अख्तियार करते हुवे महज़ इतना ही कहा कि ‘हमने बृजभूषण को गिरफ्तार नहीं किया है। हम इसे आप पर छोड़ते हैं।‘

इस दलील में बस इतना हो होने पर जानकार इसको कमज़ोर पैरवी मान रहे है। जब अभियोजन ने खुद ही मामले में जिरह न करके यह कह दिया कि ‘हमने गिरफ़्तारी नही किया’ तो लगभग इसको ज़मानत पर कमज़ोर अभियोजन पक्ष की पैरवी माना गया और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को अदालत ने अंतरिम ज़मानत दे दिया। अभियोजन ने अदालत में महज़ इतनी शर्त रखी कि ‘गवाह प्रभावित नहीं होने चाहिए।’ इसे देखते हुए राउज़ एवेन्यू कोर्ट के एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट हरजीत सिंह जसपाल ने बृजभूषण सिंह और सह-आरोपी विनोद तोमर को अंतरिम जमानत दी।

अदालत बृजभूषण की नियमित जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई करेगी। बताते चले कि जज ने 07 जुलाई को बृजभूषण और सह आरोपी विनोद तोमर को तलब किया था और उन्हें आज अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था। दिल्ली पुलिस ने पिछले महीने बृजभूषण खिलाफ IPC की धारा 354 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाना), 354 ए (यौन टिप्पणी), 354 डी (पीछा करना) और 506 (1) (आपराधिक धमकी) के तहत चार्जशीट दायर किया था। वहीं POCSO मामले में, नाबालिग ने कथित तौर पर सिंह के खिलाफ अपने आरोप वापस ले लिए।

गौरतलब हो कि बृजभूषण पर महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, यौन उत्पीड़न की कथित घटनाएं 2016 और 2019 के बीच WFI ऑफिस, सिंह के आधिकारिक आवास और विदेश में भी हुईं। पुलिस ने अपनी चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह और सह आरोपी पर अदातत से कड़ी सज़ा का भी अनुरोध किया था। इस मामले में महिला पहलवानो ने धरना दिया था। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ़्तारी के मांग को लेकर भी पहलवानों ने जंतर मंतर पर जारी अपना धरना खत्म नही किया था।

pnn24.in

Recent Posts

महाराष्ट्र: पुष्पक ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर ट्रेन से कूदे कई यात्री, दूसरी ट्रेन की चपेट में आने से हुवे घायल

ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…

5 hours ago

अमेरिका में रह रहे 20 हजार भारतीयों को निकालने की ट्रंप सरकार कर रही तैयारी, भारत ने भी बनाया प्लान

मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…

6 hours ago

प्रयागराज: शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त, हर तरफ जाम का झाम

तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…

10 hours ago

इसराइल के सेना प्रमुख ने किया इस्तीफे की घोषणा, हमास ने तीन बंधक किये रिहा, बदले में इसाइल ने 90 फलिस्तीनी किये रिहा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…

12 hours ago