International

चुनाव आयोग ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के ख़िलाफ़ गैरज़मानती वारंट किया जारी

आफ़ताब फारुकी

डेस्क: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की मुश्किलें मंगलवार को बढ़ सकती हैं। पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने इमरान ख़ान के लिए गैर-ज़मानती वारंट जारी किया है। चुनाव आयोग ने इस्लामाबाद पुलिस से इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने के लिए कहा है।

चुनाव आयोग ने कहा है कि मंगलवार को इमरान ख़ान को पेश किया जाए। माना जा रहा है कि इमरान ख़ान मंगलवार को चुनाव आयोग के सामने पेश हो सकते हैं। पुलिस ने कहा है कि अगर इमरान ख़ान पेश नहीं हुए तो उनको गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

इस बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के नेता और इमरान ख़ान की क़ानूनी टीम के सदस्य बाबर अवान ने कहा, “चुनाव आयोग चुनाव करवाए और केस ना चलाए।” इमरान ख़ान को जिस मामले में पेश होने के लिए कहा जा रहा है वो चुनाव आयोग की अवमानना से जुड़ा है। इस केस की सुनवाई के दौरान इमरान ख़ान पेश नहीं हुए थे।

Banarasi

Recent Posts

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के फर्जी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र प्रकरण में कांग्रेस नेता जगदीश टाईटलर को अदालत ने किया बरी

शफी उस्मानी डेस्क: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को फ़र्ज़ी लेटरहेड पर लिखे गए पत्र से…

7 hours ago