International

एलन मस्क ने ट्विटर पर पढ़े जाने वाले ट्वीट की संख्या सीमित करने का किया एलान

ईदुल अमीन

डेस्क: सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को अपने इस प्लेटफॉर्म पर पढ़े जाने वाले ट्वीट की संख्या सीमित करने का एलान किया। शनिवार को उन्होंने इस बाबत कई ट्वीट करके बताया कि अनवेरिफाइड एकाउंट से अब एक दिन में अधिकतम 1,000 पोस्ट ही पढ़े जा सकते हैं। हालांकि नए अनवेरीफाइड अकाउंट के मामले में यह सीमा केवल 500 होगी।

एलन मस्क ने कहा कि वेरिफाइड एकाउंट के मामले में एक दिन में अधिकतम 10,000 पोस्ट पढ़े जा सकते हैं। वैसे मस्क ने ट्वीट की इन संख्याओं को शनिवार को दो बार संशोधित किया। सबसे पहले किए गए ट्वीट में उन्होंने बताया था कि ‘डेटा स्क्रैपिंग’ और ‘सिस्टम मैनिपुलेशन’ के बहुत बढ़े हुए स्तर की समस्या को हल करने के लिए हमने निम्न ‘अस्थायी सीमाएं’ लागू की हैं।

उनके अनुसार, ‘‘अब वेरिफाइड अकाउंट से हर दिन 6,000 पोस्ट ही पढ़े जा सकते हैं। अनवेरीफाइड अकाउंट के मामले में यह सीमा 600 पोस्ट प्रतिदिन तक सीमित है। नए अनवेरीफाइड अकाउंट के मामले में यह सीमा 300 पोस्ट प्रतिदिन तक सीमित है।’’ मस्क ने इसके बाद एक अन्य ट्वीट में इन तीनों आंकड़ों को बदल दिया। उनके अनुसार, ये आंकड़े क्रमशः 8,000, 800 और 400 होंगे।

हालांकि एक और ट्वीट में उन्होंने इस सीमा को एक बार फिर बदलते हुए इसे 10,000, 1,000 और 500 कर दिया। वही अभी तक यह साफ नहीं है कि एलन मस्क का डेटा स्क्रैपिंग से क्या तात्पर्य है। लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी कोशिश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) कंपनियों द्वारा उपयोग किए जा रहे डेटा की बड़ी मात्रा पर अंकुश लगाना है।

सरल शब्दों में कहें तो ‘डेटा स्क्रैपिंग’ का मतलब इंटरनेट से जानकारी खींचना है। मस्क ने समझाया है कि डेटा के अत्यधिक इस्तेमाल से सामान्य उपभोक्ताओं को खराब सेवा मिल रही थी। मस्क ने जिस ‘सिस्टम मैनिपुलेशन’ की बात की, उसका मतलब अभी तक साफ नहीं है। उन्होंने अपने कदम को ‘अस्थायी आपातकालीन उपाय’ कहकर पेश किया है। ट्विटर ने पहले ही अपने एप्लिकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (एपीआई) की सेवाओं के लिए उपभोक्ताओं से शुल्क लेना शुरू कर दिया है, जिसका उपयोग अक्सर तीसरे पक्ष के ऐप और रिसर्चर करते हैं।

Banarasi

Recent Posts

महाराष्ट्र में सीएम पद हेतु बोले अजीत पवार गुट ने नेता प्रफुल्ल पटेल ‘हर पार्टी चाहती है कि उसको मौका मिले’

आफताब फारुकी डेस्क: महाराष्ट्र में चुनावी जीत के बाद महायुति गठबंधन में शामिल एनसीपी (अजित…

4 hours ago

उपचुनाव नतीजो पर बोले अखिलेश यादव ‘यह नतीजे ईमानदारी के नहीं है, अगर वोटर को वोट देने से रोका गया है तो वोट किसने डाले..?’

मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने…

4 hours ago

बोले संजय राऊत ‘महाराष्ट्र चुनाव के नतीजो हेतु पूर्व सीएजआई चंद्रचूड ज़िम्मेदार है’

फारुख हुसैन डेस्क: शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव…

5 hours ago