संजय ठाकुर
डेस्क: दक्षिण कोरिया में बाढ़ के कारण एक सुरंग में पानी भर गया है। सुरंग में कई यात्री फंसे हुए हैं। राहत कर्मियों ने अब तक इस सुरंग से 13 शव निकाल लिए हैं। चियोंगज़ू नाम के इस शहर की सुरंग में शनिवार रात को एक नदी में उफान आने के बाद पानी भर गया था। बाढ़ के कारण क़रीब 683 मीटर लंबी टनल में कई वाहन फंस गए थे। इनमें से अधिकतर लोग कारों में सवार थे। इसके अलावा एक बस भी सुरंग में फंस गई थी।
ये सुरंग चियोंगज़ू शहर के ओसोंग इलाक़े में है। जिन शवों को सुरंग से बाहर लाया गया है, वे सभी एक बस में सवार थे। इसके अलावा नौ लोगों को जीवित बचाया गया है। पीड़ितों के परिवार का कहना है कि अगर अधिकारी सही वक़्त पर क़दम उठाते तो इन लोगों को बचाया जा सकता था। दक्षिण कोरिया के स्थानीय मीडिया में कई ख़बरें छपी हैं, जिनके अनुसार नदी में बाढ़ के बारे में चेतावनी जारी की गई थी। इस चेतावनी के बाद क़ायदे से ट्रैफ़िक को सुरंग में दाख़िल नहीं होने दिया जाना चाहिए था।
इसके बावजूद कई गाँवों में लोग बाहर नहीं निकल पाए थे और वो शायद अब भी अपने घरों में फंसे हुए हैं। बीते शुक्रवार को चुंगचियोंग में लैंडस्लाइड के कारण एक ट्रेन पटरी से उतर गई थी। लेकिन सौभाग्य से उस ट्रेन में कोई सवारी नहीं थी। कोरिया में ट्रेन चलाने वाली एजेंसी कोरेल ने कहा है कि वे फ़िलहाल सभी धीमी ट्रेनों को रोक रहे हैं और कुछ बुलेट ट्रेनें भी इस आदेश से प्रभावित होंगी।
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: सर्दी का मौसम शुरू होते ही आप बर्फबारी का मजा लेने…
अनिल कुमार डेस्क: बिहार का शिक्षा विभाग वैज्ञानिको के खोज को आसान कर चूका है।…
तारिक खान डेस्क: भोपाल में कल मंगलवार (24 दिसंबर) को दो गुटों के बीच बाइक…
रेहान सिद्दीकी डेस्क: यूपी में मौसम आज से करवट लेने जा रहा है। तेज धूप…
सबा अंसारी वाराणसी: आज वैज्ञानिक सुविधाओं से संपन्न मानव धरती से आगे बढ़कर दूसरे ग्रहों…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में रविवार (22 दिसंबर) की सुबह चावल चोरी…