अनिल कुमार
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग के ज़रिए शिक्षकों की होने वाली बहाली और बिहार के बाहर के अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की इजाज़त देने के ख़िलाफ़ पटना में बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही है। पुलिस का कहना है कि इस दरमियान भाजपा कार्यकर्ता उग्र हो गई और पुलिस पर लाल मिर्च भी फेकी गई। जिसको रोकने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठी चार्ज करना पड़ा। वही भाजपा का आरोप है कि इस लाठीचार्ज में उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक़, पटना डीएम कार्यालय की ओर से बताया गया कि एक व्यक्ति को अचेत अवस्था में छज्जूबाग इलाक़े में पाया गया और उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जबकि भारतीय जनता पार्टी के विधान पार्षद देवेश कुमार ने मीडिया से बातचीत में दावा किया है कि लाठीचार्ज के बाद हुई भगदड़ में उनकी पार्टी के एक कार्यकर्ता की मौत हो गई है। देवेश कुमार से जब पूछा गया कि पुलिस से बीजेपी का टकराव बढ़ता जा रहा है, इस पर उन्होंने कहा, ‘हम लोग शांतिपूर्वक धरने पर बैठ गए हैं। हम टकराव नहीं चाहते, लेकिन सरकार टकराव चाहती है। सरकार उकसा रही है।’
उन्होंने कहा, ‘अभी हमारे एक कार्यकर्ता की मृत्यु हो गई। उस पर लाठीचार्ज हुआ और भगदड़ में उसकी मृत्यु हो गई। लाठीचार्ज किया उस पर। ‘निहत्थे लोगों पर बेवजह लाठीचार्ज किया गया।’ दो साल पहले जदयू और बीजेपी की सरकार के दौरान जब तत्कालीन मुख्य विपक्षी दल राजद पर हुए लाठीचार्ज के बारे में जब उनसे पूछा गया तो, देवेश कुमार ने कहा कि ‘उस घटना से आज के लाठीचार्ज की तुलना नहीं की जा सकती। तब लाठीचार्ज इसलिए हुआ था कि राजद के कार्यकर्ता, दुकानदारों को लूट रहे थे।’
इससे पहले गुरुवार को इस मुद्दे पर विधानसभा में खूब शोरगुल हुआ। बीजेपी के दो विधायकों जीवेश मिश्रा और इंजीनियर शैलेंद्र को सदन से मार्शलों ने बाहर निकाल दिया। ये हंगामा तब और बढ़ गया, जब पटना में बीजेपी के निकाले जा रहे मार्च पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले छोड़े गए। निकाले गए बीजेपी के दोनों नेताओं ने बाहर आते ही बिहार विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को निशाने पर लिया। जीवेश मिश्रा ने विधानसभा स्पीकर पर सत्ताधारी पार्टी के सदस्य के तौर पर काम करने का आरोप लगाते हुए ये कहा कि अध्यक्ष ने हर बार किसी को मार्शल आउट करने की नई आदत सीख ली है।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…