शाहीन बनारसी
डेस्क: मियाँ मिर्ज़ा ग़ालिब ने इरशाद फर्माया था कि ‘इश्क पर ज़ोर नही, है ये वो आतिश ग़ालिब, जो लगाये न लगे और बुझाये न बुझे।’ इसी इश्क का जोर था कि पबजी गेम खेलते खेलते इश्क की पेंग बढाते हुवे सीमा हैदर अपने 4 बच्चो को लेकर इंडिया सचिन के पास आ गई। फिर वह चर्चा का केंद्र बन गई। मामले में अभी एटीएस जाँच कर रही है। सचिन और सीमा हैदर के प्यार का किस्सा अभी परवान ही चढ़ रहा था कि सोशल मीडिया पर चल रही एक और लव स्टोरी ने सरहदे पार कर लिया और इस बार आशिक नसरुल्लाह से मिलने खुद अंजू पकिस्तान चली गई।
हालांकि, अंजू ने कहा है कि वो सगाई करने के बाद ही भारत लौटेंगी। उन्होंने ज़ोर देकर कहा है कि वो भारत सिर्फ़ अपने बच्चों की खातिर वापस आएँगी। अंजू पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा राज्य के ज़िला दीर बाला में हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अन्सुआर मीडिया से बातचीत में अंजू ने नसरुल्लाह से शादी के बारे में साफ़ तौर पर कुछ नहीं कहा। अंजू ने कहा है कि ‘मैं इस्लाम कुबूल नहीं करूंगी। कभी नहीं। मैं भारत आने के पहले नसरुल्लाह से सगाई करूंगी, लेकिन शादी का अभी पता नहीं। इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।’
अंजू के मुताबिक उनकी और नसरुल्लाह की दोस्ती कुछ साल पहले हुई। करीब तीन साल से वो दोनों संपर्क में हैं। उन्होंने बताया, ‘सोशल मीडिया के जरिए 2020 से हमारी बात हो रही है। इसके बाद सोचा कि एक बार मिलकर देख लेते हैं।’ इसके बाद अंजू पकिस्तान पहुची। अंजू के मुताबिक पकिस्तान में उसका भव्य स्वागत हुआ है। उन्होंने कहा है कि ‘मैं भारत लौटूंगी तो सिर्फ़ अपने बच्चों के लिए।’ अंजू के दो बच्चे हैं। जो अभी उनके पति के पास भारत में हैं। अपने पति को लेकर उन्होंने कहा, ‘मेरी उनसे ज़्यादा बात नहीं होती है।’
इसके पहले अंजू ने एक वीडियो के माध्यम से गुजारिश की थी कि उन्हें लेकर उनके परिवार और बच्चों को परेशान न किया जाए। उन्होंने कहा, ‘मेरी रिक्वैस्ट यही है सबसे और मीडिया वालों से कि प्लीज़ मेरे रिश्तेदारों को और मेरे बच्चों को परेशान न करें। जो भी बात करनी है, मुझसे कीजिए।’ अंजू के मुताबिक उन्हें पाकिस्तान और वहां के लोग बहुत पसंद आए हैं। उन्होंने कहा कि ‘पाकिस्तान बहुत अच्छा है। यहां के लोग काफी अच्छे हैं। मुझे यहां बहुत अच्छा लग रहा है।’ उन्हें मिलने और देखने के लिए काफी लोग आ रहे हैं।
इसके पहले अंजू के पति अरविंद ने पत्रकारो से बात करते हुवे बताया था कि ‘अंजू 21 जुलाई को घर से जयपुर जाने की बात कह कर गईं थी। इसके बाद से ही हमारी वॉट्सऐप पर बात हो रही थी। 23 जुलाई की शाम बेटे की तबीयत ख़राब होने पर अंजू से पूछा कब आओगी। तब अंजू ने बताया कि वह पाकिस्तान में हैं और जल्द वापस आएंगी।’ अरविंद ने कहा, ‘अंजू ने किसी को पाकिस्तान जाने के बारे में भनक भी नहीं लगने दी। वह सिर्फ़ जयपुर जाने के लिए कह कर गई थी।
उन्होंने कहा है कि अंजू ने बहुत पहले पासपोर्ट बनवाया था, इसकी जानकारी हमें ज़रूर थी।’ उन्होंने कहा कि ‘साल 2007 में हमारी शादी हुई। अभी दो बच्चे हैं। बड़ी बेटी 15 साल की है और एक छोटा बेटा है, दोनों स्कूल जाते हैं।’ अरविंद का कहना है कि उन्होंने बारहवीं तक की पढ़ाई की हैं और अंजू दसवीं पास है। अरविंद कहा कि ‘अंजू भिवाड़ी में ही एक कम्पनी में काम करती हैं। पास की ही एक दूसरी कंपनी में मैं भी काम करता हूं।’
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…