संजय ठाकुर (साभार: द प्रिंट)
कानपुर: कानपुर की मेयर और भाजपा नेता प्रमिला पांडे ने बीते मंगलवार (18 जुलाई) को कहा कि वह यह सुनिश्चित करना चाहती हैं कि मुस्लिम और हिंदू एक-दूसरे के घर न खरीद सकें। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने यह बात शहर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र मुंशी पुरवा इलाके के दौरे के दौरान कही। उन्होंने कहा कि वह योगी आदित्यनाथ सरकार से यह सुनिश्चित करने का आग्रह करेंगी।
दि प्रिंट की रिपोर्ट की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने कहा कि धर्मस्थल को मत छुओ। तीर्थ हमारा है, जो जहां है वहीं रहेगा। लेकिन आप इसके पास एक दरवाजा या एक खिड़की बनाते हैं, यहां तक कि अपने आप को राहत देते हैं। यह गलत है।’ इस दौरान उनके एक वीडियो में उन्हें कुछ और विवादास्पद टिप्पणियां करते हुए दिखाया गया है। इलाके से गुजरते समय मेयर प्रमिला पांडेय को वहां के कुछ घरों के बारे में पूछते हुए सुना जाता है। उन्हें यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘सफाई कैसे होगी?’ हिंदू सोचते हैं कि वे (मुसलमान) अधिक पैसे दे रहे हैं, घर बेच दें और चले जाएं। उनके (मुसलमानों) पास पैसा है।’
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…