शाहीन बनारसी
कानपुर: औद्योगिक नगरी के नाम से मशहूर रही है नगरी कानपुर। बड़े फक्र से लोग कानपुरिया लोग कहते थे कि ‘नगरी है नगीना, आते लोग चार दिन को और रह जाते है महीना।’ मगर वक्त की रफ़्तार के साथ सब रफ़्तार पकड़ चुके है। शहर भागम भाग में है। सभी व्यस्त है। इतना व्यस्त है कि बेकनगंज थाने की पकड़ खुद सटोरियों पर ढीली पड़ गई है और खुल्लम खुल्ला हीरामनपूरवा में सटोरिया सट्टा सञ्चालन कर रहा है।
कल तक गरीबी में ज़िन्दगी बसर कर रहा सट्टा संचालक नदीम उर्फ नद्दू इस कारोबार में दिन दुनी, रात चौगुना कमाने का काम कर रहा है। वहीं नदीम नद्दू के पास सट्टा लगाने वाले सैकड़ो लोग शार्टकट के चक्कर मे अपने घर परिवार को भुखमरी की कगार पर छोड़कर दिन रात सट्टे में गाढ़ी कमाई को लगा रहे हैं। अब सवाल यह उठता है कि आखिर खुल्लम खुल्ला सट्टे का संचालन होने के बाद भी स्थानीय पुलिस कार्यवाही क्यों नही करती है, तो इसका जवाब हमारे पास नही है। वैसे नदीम ‘नद्दु’ की माने तो ‘आल इज वेल’ है। अब नद्दु की मानने को दिल कहे या न कहे, दिमाग ज़रूर कहता है क्योकि खुल्लमखुल्ला सट्टे का संचालन उसके बात को बल देता है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…