शाहीन बनारसी
डेस्क: कर्णाटक में जैन मुनि कामकुमार नंदी की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर बोरवेल में फेकने के आरोपी हत्या अभियुक्त नारायण माली और उसके ड्राईवर दोस्त हसन को अदालत ने कल मंगलवार को 8 दिनों की पुलिस रिमांड पर दिया है। पुलिस को आशंका है कि इस हत्याकांड में और लोग भी शामिल हो सकते है।
क्या है मामला
मामला बेलगावी जिले के चिकोडी तालुका के हिरेकोडी गांव में स्थित नंदीपर्वत आश्रम का है। मिली जानकारी के अनुसार 6 जुलाई को खबर आई कि आश्रम में रहने वाले आचार्य कामकुमार नंदी लापता हैं। उन्हें 5 जुलाई की रात आश्रम में उनके कमरे में देखा गया था। 7 जुलाई को जैन मुनि के शिष्यों ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद 8 जुलाई की शाम जैन मुनि का शव मिला रायबाग तालुका के कटकभावी गांव में एक बोरवेल में मिला। शव के टुकड़े किए गए थे। पुलिस ने इस हत्या के आरोप में नारायण माली और हसन नाम के दो लोगों को गिरफ्तार किया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले में दर्ज ऍफ़आईआर में बताया गया कि नारायण माली और हसन ने जैन मुनि का मर्डर किया। ऍफ़आईआर के मुताबिक दोनों आरोपियों ने 5 जुलाई की रात पहले जैन मुनि को बिजली का झटका देकर मारने की कोशिश की। जब वो इसमें कामयाब नहीं हुए तो गला घोंटकर जैन मुनि की हत्या कर डी और सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने जैन मुनि के शव को एक बोरे में भरकर उसे बाइक से लेकर रायबाग तालुका के कटकभावी गांव गए जहाँ दोनों ने कथित तौर पर जैन मुनि के शरीर के टुकड़े कर बोरवेल में डाल दिया।
इस हत्या के मामले में पुलिस दो आरोपियों नारायण माली और उसके ड्राईवर दोस्त हसन को गिरफ्तार कर चुकी है। दोनों आरोपियों को पुलिस कस्टडी में भेजा गया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक 11 जुलाई को बेलगावी जिला अदालत ने दोनों आरोपियों को 8 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेजा। इस मामले में पुलिस को और लोगों के शामिल होने का भी शक है, जिसकी जांच जारी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नारायण ने जैन मुनि से लाख रुपये उधार लिए थे, लेकिन उन्हें वापस नहीं किया। नारायण आश्रम के पास ही खेती का काम करता है। पुलिस ने कहा कि जब जैन मुनि ने पैसे लौटाने पर जोर दिया तो नारायण ने अपने ड्राइवर दोस्त हसन की मदद से उनकी हत्या कर दी।
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…
ए0 जावेद वाराणसी: वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र स्थित सुजाबाद निवासी ऑटो चालक की 8वर्षीय…