Others States

जाने आखिर क्यों है दिल्ली की सडको पर पानी और मेट्रो के गेट बंद

अजीत कुमार

डेस्क: दिल्ली में पिछले तीन दिनों से बारिश रुकी हुई है लेकिन यमुना नदी में जलस्तर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। हरियाणा के हथिनिकुंड बैराज से छोड़े जा रहे पानी की वजह से यमुना नदी उफ़ान पर है और निचले इलाकों के साथ ही कई मुख्य सड़कों पर भी पानी भर गया है। बढ़ते पानी की वजह से आवाजाही में समस्या हो सकती है। इसलिए अगर आप घर से निकल रहे हैं तो इन बातों का ख्याल ज़रूर रखें।

दिल्ली ट्रैफ़िक पुलिस के अनुसार, शाहदरा से आईएसबीटी, कश्मीरी गेट की ओर आने वाले ट्रैफ़िक को डाइवर्ट कर दिया गया है। आईएसबीटी से मजनू का टीला के लिए ट्रैफ़िक की आवाजाही रोक दी गई है। आउटर रिंग रोड (रोहिणी से आईएसबीटी) पर केवल जीटी करनाल की ओर वाहन जा सकते हैं।

जीटी करनाल से आईएसबीटी (सोनीपत की ओर से) ट्रैफ़िक की आवाजाही बंद। मुकरबा चौक फ्लाईओवर के नीचे जीटी करनाल से आज़ादपुर जाने के लिए ट्रैफ़िक रोहिणी की ओर डाइवर्ट किया गया है। मुकरबा चौक पर ट्रैफ़िक को पीरागढ़ी और नरेला की ओर डाइवर्ट किया गया। -हरियाणा और पंजाब से आने वाली पैसेंजर बसें सिंघू बॉर्डर तक ही चलेंगी।

यमुना पर बने ब्रिज को पार करते समय चार जगहों पर मेट्रो की स्पीड को 30 किलोमीटर प्रति घंटे तक सीमित किया गया। यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन पर एंट्री और एग्ज़िट बंद। हालांकि, इंटरचेंज की सुविधा जारी रहेगी। वज़ीराबाद, चन्द्रवाल और ओखला वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद करने पड़ रहे हैं। इस वजह से कुछ इलाकों में पानी की परेशानी होगी।

Banarasi

Recent Posts

गंगा नदी में बहती मिली अज्ञात युवती का शव, पुलिस जुटी शिनाख्त में

शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…

4 hours ago

बाबा सिद्दीकी के मौत का सिम्पैथी वोट भी नही मिल पाया जीशान सिद्दीकी को, मिली इंडिया गठबन्ध प्रत्याशी के हाथो हार

आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…

5 hours ago