ए0 जावेद
वाराणसी: वाराणसी के राजनारायण पार्क में आयोजित स्व0 राज नारायण स्मारक जिला फ़ुटबाल प्रतियोगिता के फाइनल में आज एक रोमांचक मुकाबिला देखने को मिला। धड़कने रोकने वाले इस रोमांचक मुकाबले में बनारस स्पोर्ट्स अकेडमी रेड ने 3-2 के नजदीकी अंतर से जीत हासिल किया। दर्शको द्वारा जितना हौसला अफजाई इस रोमांचक मुकाबले में बनारस स्पोर्ट्स अकेडमी के खिलाडियों की किया गया वैसी ही हौसला अफजाई यूपी एसए के खिलाडियों की भी किया गया।
इस 20 मिनट के समय में दोनों टीम एक दुसरे के गोल पोस्ट तक पहुचने में तो कामयाब रही मगर कोशिश गोल करने की सफल नही हो पाई। मैच का फैसला पेनाल्टी राउंड में हुआ जिसमे दोनों टीम को 5-5 मौके प्रदान किये गए गोल करने के। जिसमे बनारस स्पोर्टस एकेडमी रेड के जानिब से अली ज़ैद, मोहम्मद हाशिम और यासूब हसन ने गोल करने में कामयाबी हासिल किया जबकि यूपी एसए के जानिब से आयुष और मो0 नवाजिश ही गोल करने में सफल हो सके। इस प्रकार से एक रोमांचक मुकाबले में बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी रेड को 3-2 से सिरमौर हासिल करने में सफलता प्राप्त हुई/
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि चौक थाना प्रभारी निरीक्षक शिवाकांत मिश्रा ने विजेता और उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुवे दोनों के खेल की प्रशंसा किया और दोनों को ही अपने आशीष वचन प्रदान करते हुवे कहा कि जीत हेतु दोनों ही टीम का संघर्ष तारीफ के काबिल रहा है। दोनों के ही हम उज्जवल भविष्य की कामना करते है। बनारस स्पोर्ट्स एकेडमी के कोच नसीम हाशमी और यूपी एसए के कोच सतेन्द्र कुमार को भी सम्मानित किया गया। इस रोमांचक मैच का लुत्फ़ हज़ारो दर्शको ने उठाया।
तारिक खान डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का स्मारक बनाए जाने को लेकर…
आदिल अहमद डेस्क: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के…
अनिल कुमार पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) के अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन पर राज्य…
अनिल कुमार पटना: बिहार में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस…
आदिल अहमद डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन को देश…
आफताब फारुकी डेस्क: गुरुवार रात मनमोहन सिंह का निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार शनिवार…