शफी उस्मानी
दिल्ली में आई बाढ़ के हालात का जायज़ा लेने के लिए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, उप-राज्यपाल वीके सक्सेना और आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज और आतिशी दिल्ली के आईटीओ के पास पहुंचे। बताते चले कि दिल्ली में बाढ़ के कारण हालात अभी भी बहुत बदले नहीं हैं। दिल्ली में यमुना नदी के क़रीब के इलाक़ों में पानी सड़कों तक भरा हुआ है। यमुना किनारे रहने वाले लोगों को अभी भी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। यमुना का जलस्तर बहुत घटा तो नहीं लेकिन गुरुवार के बाद जलस्तर में बढ़ोत्तरी नहीं देखी गई है।
तभी दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज मीडिया के सामने वीके सक्सेना से कहते हैं- ‘सर एक निवेदन है छोटा सा। रात को हमने कई अधिकारियों से एनडीआरएफ की टीमों के लिए गुजारिश की। पर वो माने नहीं। अब आई है एनडीआरएफ की टीम। थैंक्यू है। पर सर रात को आ जाती तो बेहतर होता। कई लोगों से कहा। थोड़ी मदद हो जाती सर।’
इस पर वीके सक्सेना ने कहा- मैं ये कहना चाहूंगा कि ये समय नहीं है कि हम किसी के ऊपर आरोप लगाएं या कुछ और टीका टिप्पणी करें। इस वक़्त हमें टीमवर्क करने की ज़रूरत है। मैं भी बहुत सारी चीज़ें कह सकता हूं लेकिन उसकी ज़रूरत नहीं है। इस वक़्त हमें ये देखना है कि हमारे लोगों को कोई तकलीफ़ ना हो। जो समस्याएं हैं उनका समाधान हो। ये सारी चीज़ें बाद की चीजें हैं। सबको समझदारी से काम करने की ज़रूरत है और एक साथ काम करने की ज़रूरत है। हम ब्लेम गेम में जाएंगे तो परेशान हो जाएंगे।”
केजरीवाल से जब सौरभ भारद्वाज के एनडीआरएफ की टीम को पहले भेजने से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वो बोले ‘चलिए अब जल्दी हो जाए तो बढ़िया है।’ केजरीवाल ने कहा ‘इस समय बड़ा संकट पैदा हो गया है कि कल से जो जल बोर्ड का रेगुलेटर टूट गया है। पानी का बहाव बहुत ज़्यादा था। सारी टीमें लगी हुई हैं। कोशिश है कि तीन चार घंटे में इस पर काबू पाया जाए। यमुना का स्तर कुछ घट रहा है।’
पत्रकारों ने उप-राज्यपाल वीके सक्सेना से पीएम मोदी से बात होने से जुड़ा सवाल पूछा। तो वीके सक्सेना जवाब में बोले कि ‘प्रधानमंत्री से बात हुई। वो ये जानना चाह रहे थे कि दिल्ली के क्या हालात हैं, क्या कदम उठाए जा रहे हैं। दिल्ली की जनता को कोई तकलीफ़ ना हो, इसकी चिंता पीएम मोदी को थी। दिल्ली में बाढ़ की समस्या को हम संभाल लेंगे।’
गायत्री यज्ञ के लिए किया डोर टू डोर संपर्क बिल्थरारोड (बलिया): गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं…
तारिक खान डेस्क: पहले भारतीय संस्कृति की बात कहते हुवे कुछ दक्षिणपंथी संगठन वेलेंटाइन डे…
सबा अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार से कुंभ…
आदिल अहमद डेस्क: इंडिया गठबंधन के दो प्रमुख घटक कांग्रेस पार्टी और आम आदमी पार्टी…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के पास…
आफताब फारुकी डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले के चंदौसी में बावड़ी की खुदाई चल रही है।…