आदिल अहमद
मध्य प्रदेश के सीधी में भाजपा नेता प्रवेश शुक्ला द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब किए जाने की घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने प्रवेश को गिरफ्तार कर लिया है और उसके ऊपर एनएसए के तहत कार्यवाही हुई है। वही दूसरी तरफ प्रवेश शुक्ला के आवास पर अवैध रूप से निर्मित हिस्से को बुलडोज़ किया गया। इन सबके बाद भी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार विपक्षी पार्टियों के निशाने पर है। इन सबके बीच आज सीएम द्वारा पीड़ित युवक को भोपाल बुलाकर पैर धोया गया और उसको सम्मानित किया गया।
मुख्यमंत्री द्वारा पीड़ित युवक का पैर धोना और सम्मानित करने के मामले में बसपा प्रमुख ने कहा है ऐसे कार्यक्रम का आयोजन महज़ नाटकबाज़ी है। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने इस पूरे प्रकरण पर ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश के सीएम द्वारा सीधी ज़िले के पेशाब कांड के पीड़ित आदिवासी युवक को लगभग 600 किलोमीटर दूर भोपाल बुलाकर सीएम हाउस में कैमरे के घेरे में उसके पैर धोना सरकारी पश्चाताप कम तथा इनकी नाटकबाजी व चुनावी स्वार्थ की राजनीति ज्यादा लगती है। ऐसा नुमाइशी कार्य क्या उचित?’
उन्होंने आगे कहा, ‘चूंकि मध्य प्रदेश में विधानसभा का चुनाव निकट है, इसलिए सरकार की ऐसी बेचैनी स्वाभाविक है। किन्तु पूरे राज्य में खासकर एससी, एसटी, अति पिछड़े व मुस्लिम समाज के साथ ही सर्वसमाज के लोगों का महंगाई व बेरोजगारी आदि से इनका जीवन जितना त्रस्त हुआ है उसका हिसाब वे जरूर ही मांगेंगे।’
ए0 जावेद वाराणसी: राजातालाब थानाध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा की शनिवार शाम एक सड़क हादसे के…
तारिक आज़मी वाराणसी: संभल आज साम्प्रदायिकता की आग में जल उठा। सदियों पुरानी सम्भल की…
शहनवाज अहमद गाजीपुर: गहमर थाना क्षेत्र के वारा गांव के पास गंगा नदी में आज…
आदिल अहमद डेस्क: बाबा सिद्दीक़ी के बेटे ज़ीशान सिद्दीक़ी मुंबई की बांद्रा पूर्व सीट से…
तारिक खान डेस्क: संभल ज़िले में रविवार की सुबह जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हुई…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही 14 राज्यों की 48…