शाहीन बनारसी
डेस्क: मध्य प्रदेश में दबंगो के अपराध का वायरल होता वीडियो सुरक्षा के मुद्दों पर बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है। पहले सीधी में भाजपा कार्यकर्ता द्वारा पेशाब कांड का वीडियो वायरल हुआ। इस मामले में सरकार कार्यवाही से अभी फुर्सत भी नही पाई थी कि इसके बाद इंदौर में आदिवासी नाबालिग लड़कों की बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ जिसमे अभी कल ही आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है। मगर अब एक और वीडियो सुबह से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
युवक के दोनों तरह दो लोग डंडे लेकर उसे मार रहे हैं। पीड़ित से हथेली खोलकर दोनों हाथ आगे करने को कहा जाता है। फिर एक युवक डंडे से उसकी हथेली पर वार करता है। इस बीच एक युवक आकर उसकी पीठ पर मारता है। पीड़ित गिड़गिड़ाता है। पीटने वालों से कहता है- भैया जान से मार दो। लेकिन आरोपी नहीं रुकते। वे उसे लगातार पीटते हैं। वीडियो में धर्मेंद्र नाम सुनाई दे रहा है। एडिशनल एसपी विक्रम ने कहा कि आरोपियों की खोजबीन की जा रही है।
इस मामले को लेकर सोमवार को पूर्व सीएम कमलनाथ कांग्रेस विधायकों के साथ राज्यपाल से मिलेंगे। कांग्रेस का दल सुबह 11 बजे राज्यपाल से मिलने जाएगा। जहां उनसे प्रदेश में आदिवासी और दलित वर्ग के साथ हो रहे अत्याचार और बर्बरता की घटनाओं पर चर्चा करेगा। साथ ही उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा। मध्य प्रदेश कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुवे ट्वीट कर लिखा है कि ‘अब सागर में दलित की पिटाई: सीधी में आदिवासी युवक पर पेशाब करने और इंदौर में आदिवासी युवाओं को पीटने के बाद सागर जिले में दलित युवक को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा गया। शिवराज जी, आपके जंगलराज से मध्यप्रदेश शर्मसार है।‘ इस पोस्ट को आरटी करते हुवे पूर्व सीएम कमलनाथ ने लिखा है कि ‘मध्यप्रदेश में आख़िर हो क्या रहा है ?’
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…