आदिल अहमद
डेस्क: ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गृह राज्य मणिपुर में दो समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने की अपील की है। टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली चानू ने कहा कि वह दूर होने के बावजूद घर की स्थिति के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं। बताते चले कि मणिपुर में 3 मई से बहुसंख्यक मेईतेई और कुकी आदिवासी समुदायों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। झड़पों में अब तक 140 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।
वर्तमान में अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहीं मीराबाई चानू ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के एथलीट संघर्ष से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे जारी हिंसा के बीच प्रशिक्षण नहीं ले सकते हैं। चानू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मणिपुर में हिंसा शुरू हुए जल्द ही तीन महीने हो जाएंगे। अधिकारी अभी तक शांति बहाल नहीं कर पाए हैं। हिंसा के कारण बहुत से एथलीट ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं और छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से लोगों की जान चली गई और कई घर जलकर खाक हो गए।’
गौरतलब हो कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेईतेई समुदाय की मांग के विरोध में बीते 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं, हिंसा में बदल गई और अब भी जारी हैं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेईतेई समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…