National

ओलम्पिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री से अपने गृह राज्य मणिपुर में शांति बहाल करने की अपील की

आदिल अहमद

डेस्क: ओलंपिक पदक विजेता वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपने गृह राज्य मणिपुर में दो समुदायों के बीच चल रहे संघर्ष को जल्द से जल्द खत्म करने की अपील की है। टोक्यो ओलंपिक में 49 किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक जीतने वाली चानू ने कहा कि वह दूर होने के बावजूद घर की स्थिति के बारे में सोचने से खुद को नहीं रोक पा रही हैं। बताते चले कि मणिपुर में 3 मई से बहुसंख्यक मेईतेई और कुकी आदिवासी समुदायों के बीच जातीय झड़पें हो रही हैं। झड़पों में अब तक 140 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

वर्तमान में अमेरिका में प्रशिक्षण ले रहीं मीराबाई चानू ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य के एथलीट संघर्ष से प्रभावित हुए हैं, क्योंकि वे जारी हिंसा के बीच प्रशिक्षण नहीं ले सकते हैं। चानू ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो संदेश में कहा, ‘मणिपुर में हिंसा शुरू हुए जल्द ही तीन महीने हो जाएंगे। अधिकारी अभी तक शांति बहाल नहीं कर पाए हैं। हिंसा के कारण बहुत से एथलीट ट्रेनिंग नहीं कर पा रहे हैं और छात्र पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पा रहे हैं। बहुत से लोगों की जान चली गई और कई घर जलकर खाक हो गए।’

उन्होंने कहा, ‘हालांकि मैं आगामी विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए फिलहाल अमेरिका में प्रशिक्षण ले रही हूं। भले ही मैं राज्य में नहीं हूं, मैं घर के बारे में सोचती हूं और सोचती हूं कि सामान्य स्थिति कब लौटेगी।’ उन्होंने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री और गृह मंत्री से अपील करना चाहती हूं कि वे जल्द से जल्द इस संघर्ष को समाप्त करें और मणिपुर के सभी लोगों को बचाएं और पहले की तरह शांति वापस लाएं।’ उन्होंने कहा, ‘मेरा घर मणिपुर में है, हालांकि मैं आगामी विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों की तैयारी के लिए फिलहाल अमेरिका में प्रशिक्षण ले रही हूं। भले ही मैं मणिपुर में नहीं हूं, लेकिन मैं हमेशा सोचती हूं कि यह संघर्ष कब खत्म होगा।’

गौरतलब हो कि मणिपुर में अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा देने की मेईतेई समुदाय की मांग के विरोध में बीते 3 मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें हुई थीं, हिंसा में बदल गई और अब भी जारी हैं। मणिपुर की 53 प्रतिशत आबादी मेईतेई समुदाय की है और ये मुख्य रूप से इंफाल घाटी में रहते हैं। आदिवासियों- नगा और कुकी की आबादी 40 प्रतिशत है और ये पर्वतीय जिलों में रहते हैं।

pnn24.in

Recent Posts

लेबनान में फिर पेजर ब्लास्ट, 3 की मौत कई घायल

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में पेजर ब्लास्ट के एक दिन बाद बेरूत के नज़दीक फिर…

10 hours ago

जाने कब आ सकता है उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम

माही अंसारी डेस्क: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी होने के बाद…

10 hours ago

राहुल गाँधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस ने कई एनडीए नेताओं के खिलाफ दिया पुलिस को शिकायत

तारिक खान डेस्क: राहुल गांधी पर एनडीए नेताओं की हालिया टिप्पणियों के ख़िलाफ़ कांग्रेस पार्टी…

14 hours ago

लेबनान में हुवे पेजर धमाके में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 12, घायलों का चल रहा है इलाज

आफताब फारुकी डेस्क: लेबनान में पेजर के जरिए हुए सिलसिलेवार धमाकों से मरने वालों की…

15 hours ago

वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी उच्चस्तरीय कमेटी की शिफारिशो को किया कैबिनेट ने मंज़ूर

आदिल अहमद डेस्क: वन नेशन वन इलेक्शन पर बनी उच्चस्तरीय कमेटी की सिफारिशों को आज…

15 hours ago