तारिक़ आज़मी
कल रविवार को अजित पवार समेत एनसीपी के नौ विधायक महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे की नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में शामिल हो गए थे। जिसके बाद अजित पवार उपमुख्यमंत्री और आठ एनसीपी विधायक मंत्री बनाए गए थे। साथ ही अजीत पवार ने इसको एनसीपी का समर्थन सरकार को होना बताया था। अब महाराष्ट्र की सियासी रण में जंग थमने का नाम ही नही ले रही है। आज एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल पर कार्यवाही किया वही थोड़ी देर बाद ही अजीत पवार ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया जिसकी घोषणा प्रफुल्ल पटेल ने किया।
बताते चले कि प्रफुल्ल पटेल एनसीपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद हैं, वहीं सुनील तटकरे लोकसभा सांसद है। सुप्रिया सुले ने आज सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार को ख़त लिखकर दोनों नेताओं पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की थी। वहीं दूसरी ओर एनसीपी महाराष्ट्र की अनुशासन समिति ने एक प्रस्ताव पारित कर अजित पवार समेत बागी विधायकों पर कार्रवाई की सिफ़ारिश की है। एनसीपी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने एक बयान जारी कर बागी विधायकों पर पार्टी विरोधी गतिविधि का आरोप लगाया है। जयंत पाटिल ने अपने बयान में कहा, ‘ये सभी लोग 2 जुलाई 2023 को पार्टी विरोध गतिविधियों में शामिल थे। इन्होंने पार्टी के संविधान का उल्लंघन किया है। इन सबकी महाराष्ट्र विधानसभा की सदस्यता रद्द करने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी गई है।’
अजीत पवार ने बनाया सुनील तटकरे को प्रदेश अध्यक्ष
एनसीपी प्रमुख शरद पवार की प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे पर कार्रवाई के कुछ देर बाद ही अजित पवार के धड़े ने सुनील तटकरे को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। सांसद प्रफुल्ल पटेल ने उनकी नियुक्ति का एलान किया।
प्रफुल्ल पटेल ने बताया कि सुनील तटकरे के पास पार्टी के संगठन में बदलाव का अधिकार होगा। प्रफुल्ल पटेल ने ये भी बताया कि महाराष्ट्र विधानसभा में अनिल भाईदास पाटिल पार्टी के चीफ व्हिप होंगे।
शरद पवार ने इसके कुछ देर पहले ही प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त करने का एलान किया था। एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने रविवार को जितेंद्र अव्हाड को पार्टी का चीफ़ व्हिप बनाया था। अजित पवार ने बताया कि वो एनसीपी के तौर पर सरकार में शामिल हुए हैं। प्रफुल्ल पटेल भी इनके साथ हैं।
फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…
आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…
तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…
आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…