Religion

केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फ़ोन से फोटो खींचने और वीडियो बनाने पर रोक, मंदिर समिति ने बताई ये वजह

अजीत शर्मा

डेस्क: केदारनाथ मंदिर परिसर में मोबाइल फ़ोन से फ़ोटोग्राफी करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से इस संबंध में जगह-जगह कई साइन बोर्ड भी लगाए गए हैं। हाल में केदारनाथ मंदिर के कई ऐसे वीडियो वायरल हुए थे, जिस पर विवाद हुआ था। अब केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश करने, फ़ोटो लेने और वीडियो बनाने पर प्रतिबंध है। मंदिर की व्यवस्थाओं को देखने वाली बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने इस संबंध में मंदिर परिसर में जगह- जगह बोर्ड लगा दिए हैं।

बद्रीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया, ”केदारनाथ मंदिर के अंदर यदि अब कोई श्रद्धालु फोटो खींचता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।” उन्होंने बताया, “श्रद्धालु मोबाइल फोन लेकर दर्शन कर सकते हैं। लेकिन मंदिर के अंदर वीडियो और फ़ोटो नहीं खींच सकते हैं, इस पर प्रतिबंध है।” अजय ने कहा, ”वीडियो, रील्स बनाने वाले और कुछ यूट्यूबर के कारण यह पाबंदी लगाई गई है। उनका कहना है कि सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हुए जिस पर कई तीर्थयात्रियों ने आपत्ति जताई थी।”

उन्होंने कहा कि यह परेशानी बद्रीनाथ की तुलना में केदारनाथ में ज़्यादा थी। मंदिर में लगे बोर्ड पर लिखा है, “मंदिर परिसर में मोबाइल फोन लेकर प्रवेश न करें, मंदिर के भीतर किसी भी तरह फ़ोटोग्राफी और वीडियोग्राफी पूर्णत: वर्जित है और आप सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हैं।” बताते चले कि हाल ही में केदारनाथ धाम में एक महिला के गर्भ गृह में नोट बरसाने और एक कपल के शादी के लिए प्रपोज करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।

Banarasi

Recent Posts

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने किया घोषणा, अब कक्षा 5 और 8 में फेल होने वाले विद्यार्थियों को नहीं किया जायेगा प्रमोट

सबा अंसारी डेस्क: केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 'नो डिटेंशन पॉलिसी' पर सोमवार को फैसला लिया…

11 hours ago