International

पीएम मोदी की फ्रांस यात्रा के बीच मणिपुर हिंसा पर यूरोपीय संसद में उठा सवाल

प्रमोद कुमार

डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल गुरुवार को फ्रांस की दो दिनों की यात्रा पर पेरिस पहुंच गए हैं। लेकिन वहाँ उनके पहुँचने के कुछ घंटे पहले यूरोपीय संसद ने मणिपुर में पिछले दो महीने से जारी हिंसा पर चिंता जताई है। पूर्वी फ्रांस के स्ट्रॉसबर्ग में स्थित यूरोपीय संसद ने भारत सरकार से इस जातीय और सांप्रदायिक हिंसा पर रोक लगाने और सभी धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा के लिए जरूरी सभी क़दम उठाने के लिए पुरजोर अपील की है।

गौरतलब हो कि भारत के मणिपुर में मई 2023 से जारी हालिया हिंसक झड़पों में कम से कम 120 लोगों की मौत हो चुकी है, 50 हज़ार लोग विस्थापित हो गए हैं और 1,700 घर और 250 चर्च बर्बाद कर दिए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रस्ताव में कहा गया है कि अल्पसंख्यक समुदायों के प्रति असहिष्णुता ने ताज़ा हिंसा में योगदान दिया है। राजनीति से प्रेरित विभाजक नीतियों को लेकर चिंताएं हैं, जो इलाके में हिंदू बहुसंख्यकवाद को बढ़ावा दे रही है।

मणिपुर की राज्य सरकार ने इंटरनेट कनेक्शन पर रोक लगाने के साथ मीडिया की रिपोर्टिंग में गंभीर रुकावटें डाली हैं। सुरक्षा बलों को हाल की कई हत्याओं में लिप्त पाया गया है। यूरोपीय संसद ने भारत के अलावा वेनेजुएला और किर्गिस्तान पर भी प्रस्ताव जारी किए हैं। वेनेजुएला की सरकार से देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने की अपील की गई है। वहीं किर्गिस्तान में मीडिया पर से दबाव हटाने वाला प्रस्ताव जारी करके सरकार से अनुरोध किया गया है।

भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने भारत के अख़बार ‘द हिंदू’ से कहा है, ‘ये पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है। हमें पता है कि यूरोपीय संसद में क्या चल रहा है। हमने उनसे इस बारे में बात की है। लेकिन हम ये भी बता दें कि ये पूरी तरह भारत का आंतरिक मामला है।’ नई दिल्ली में उन्होंने कहा कि भारत ने यूरोपीय संसद के सांसदों को इस मुद्दे को उठाने से रोकने की कोशिश की थी। भारत ने इस मुद्दे पर अपना नज़रिया उनके सामने रखा था।

हालांकि उन्होंने अख़बार को एक मणिपुरी अख़बार में छपे इस ख़बर के बारे में बताने से साफ इनकार कर दिया कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर लॉबिइंग के लिए ब्रसेल्स में एक कंपनी ‘अल्बेर एंड जिजर’ को हायर किया है। इस कंपनी की सेवा यूरोपीय सांसदों से संपर्क करने के ली गई थी। कहा जा रहा है कि भारत सरकार की ओर से उन्हें इस बारे में चिट्ठी भेजी गई थी।

pnn24.in

Recent Posts

लाल सागर के ऊपर अमेरिकी लड़ाकू विमान अपनी ही ‘फ्रेंडली फायर’ में हुआ दुर्घटनाग्रस्त, अमेरिका ने किया हुती के ठिकानों पर हमला

फारुख हुसैन डेस्क: अमेरिका का एक लड़ाकू विमान लाल सागर के ऊपर दुर्घटना का शिकार…

16 hours ago

असम पुलिस ने बाल विवाह के आरोप में बीती रात किया 416 लोगो को गिरफ्तार

आफताब फारुकी डेस्क: असम पुलिस ने बाल विवाह के ख़िलाफ़ एक बार फिर बड़े पैमाने…

17 hours ago

अरे गजब: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वकांक्षी योजना ‘महतारी वन्दन योजना’ के तहत सनी लियोन को मिल रहा हर महीने एक हज़ार रुपया

तारिक खान डेस्क: छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की महत्वाकांक्षी 'महतारी वंदन योजना' के अंतर्गत सनी…

17 hours ago

फलस्तीन के अधिकारियों का दावा ‘गज़ा में युद्धविराम और बंधको की रिहाई के लिए वार्ता आखरी दौर में’

आदिल अहमद डेस्क: फ़लस्तीन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने स्थानीय मीडिया को बताया है कि…

18 hours ago

पूर्व सीजेआई डीवाई चंद्रचूड ने राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग प्रमुख बनाये जाने की खबरों का किया खंडन

आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…

2 days ago