तारिक़ खान
डेस्क: मणिपुर की घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना साधा है। अशोक गहलोत शनिवार को अपने सरकारी आवास पर मीडिया को संबोधित कर रहे थे। अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री के उस बयाना को केंद्र में रखा जब उन्होंने मणिपुर की घटना के साथ राजस्थान और छत्तीसगढ़ का भी ज़िक्र किया था। राजस्थान, छत्तीसगढ़, मणिपुर का ज़िक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि ‘घटना चाहे किसी भी राज्य की हो, सरकार चाहे किसी की भी हो, नारी के सम्मान के लिए राजनीति से ऊपर उठकर काम करें।’
गौरतलब हो कि 19 जुलाई को दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने और उनके साथ दुर्व्यवहार करने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था। ये घटना 4 मई की थी। इसके बाद 20 जुलाई को पीएम ने पहली बार संसद के बाहर मणिपुर मामले पर टिप्पणी की थी। पीएम मोदी ने कहा था, ‘मणिपुर की घटना से मेरा हृदय दुख से भरा है। ये घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, पर बेइज्जती पूरे देश की हो रही है। 140 करोड़ देशवासियों को शर्मसार होना पड़ रहा है। मैं मुख्यमंत्रियों से अपील करता हूं कि वो मां-बहनों की रक्षा के लिए कदम उठाएं।’
सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘पीएम कह रहे हैं कि मणिपुर, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री क़ानून व्यवस्था पर ध्यान रखें। बताइए, कहां मणिपुर और कहां राजस्थान। प्रधानमंत्री ने राजस्थान के स्वाभिमान के साथ चोट की है।’ उन्होंने कहा, ‘पीएम कहते हैं 140 करोड़ जनता को शर्मसार होना पड़ रहा है। 140 करोड़ जनता शर्मिंदा नहीं है, वह तो दुखी है आपकी सरकार के कारनामों और आपकी लापरवाही से।’
उन्होंने कहा कि ‘मणिपुर में उनकी सरकार है। स्थिति कंट्रोल करने की जगह गृह मंत्री चुनावी राज्यों में घूमते रहे। वहां अगर कांग्रेस की सरकार होती तो आप कल्पना कीजिए क्या क्या बोलते।’ उन्होंने सीधा पीएम पर निशाना साधते हुए आगे कहा, ‘77 दिन हो गए आप ने एक शब्द नहीं कहा। एक राज्य में आग लग रही हो और आप कुछ नहीं कर रहे हैं। लेकिन, जैसे ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया फिर पीएम बोले।’
आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली शराब नीति मामले में कथित घोटाले के आरोप में 156 दिन…
आदिल अहमद डेस्क: राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का प्रमुख बनाए जाने की ख़बरों का भारत के…
सबा अंसारी डेस्क: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आंबेडकर पर दिए गए…
ईदुल अमीन डेस्क: इसराइली सेना के मुताबिक़ यमन में मौजूद हूती विद्रोहियों ने राजधानी तेल अवीव पर…
तारिक खान डेस्क: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के…
मो0 कुमेल डेस्क: कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई और पार्टी के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी…