तारिक़ आज़मी
डेस्क: एक बड़ा खुबसुरत सा शेर ख्याल में आ गया। शायद आपके भी ख्याल में यह शेर इस खबर को पढ़ कर आएगा कि ‘पैदा न हो ज़मी से नया आसमां कोई, जी काँपता है आपकी रफ़्तार देख कर’। ऐसी ही सुपर फ़ास्ट रफ़्तार इस वक्त गुजरात से भाजपा विधायक पूर्णेश मोदी की है। पूर्णेश मोदी साहब वही ‘मोदी’ है जिनकी शिकायत पर राहुल गांधी को सूरत की एक अदालत ने मानहानि के मामले में 2 साल की सजा तो आईपीसी के इस धारा में अधिकतम सजा है सुनाई।
मामला अदालत में गया तो कुछ समय बाद इसके ऊपर सुनवाई चालु हुई तो पूर्णेश मोदी ने ही हाई कोर्ट से सुनवाई पर स्टे इस दावे के साथ लिया कि उनके पास अभी पुख्ता साक्ष्य उपलब्ध नही है। हाई कोर्ट ने सुनवाई पर रोक लगा दिया और मामला यहाँ ठन्डे बस्ते में पड़ा हुआ था। अब कांग्रेस का आरोप है कि राहुल गांधी ने जब सदन में अडानी मामले को ऊठाया तो सरकार का कोई जवाब नही आ रहा है। जिसके बाद अचानक पूर्णेश मोदी ने अपना स्टे हटवा कर इस मामले में सुनवाई जारी करवाई और फिर 23 मार्च को अदालत ने अपराधिक मानहानि के मामले में राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुना दिया।
अदालत ने इस फैसले के खिलाफ 3 अप्रैल को, गांधी ने अपनी दोषसिद्धि पर आपत्ति जताते हुए सूरत सत्र न्यायालय का रुख किया और अपनी दोषसिद्धि पर रोक लगाने की मांग की, जिसे 20 अप्रैल को खारिज कर दिया गया। हालांकि, सूरत सत्र न्यायालय ने 3 अप्रैल को गांधी को उनकी अपील के निपटारे तक जमानत दे दी। इसके बाद राहुल गांधी ने हाई कोर्ट गुजरात का रुख किया और पुनरीक्षण याचिका दायर किया। जिसमे 7 जुलाई को हाई कोर्ट ने फैसला देते हुवे याचिका को खारिज कर दिया।
गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि गांधी के खिलाफ मामला एक बड़े पहचान योग्य वर्ग (मोदी समुदाय) से संबंधित है, न कि केवल एक व्यक्ति से। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में राहुल गांधी के खिलाफ लंबित अन्य शिकायतों पर भी ध्यान दिया, जिसमें पुणे कोर्ट में वीर सावरकर के पोते द्वारा दायर एक शिकायत भी शामिल थी। एचसी ने कहा कि कथित भाषण में गांधी ने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में वीर सावरकर के खिलाफ मानहानि के शब्दों का इस्तेमाल किया था।
यह याचिका ख़ारिज होने के बाद अभी कांग्रेस इस पर विचार कर रही थी कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका कब और कैसे दाखिल किया जाए, उसके पहले ही पूर्णेश मोदी ने सुप्रीम कोर्ट में इस सम्बन्ध में एक ‘कैवियेट’ दाखिल कर अदालत से इल्तेजा किया कि ‘किसी फैसले से पहले हमारी भी सुनी जाए।’ पूर्णेश मोदी के इस रफ़्तार को देखते हुवे तो बेशक इन्सान सोच ही सकता है कि आखिर ऐसी भी क्या जल्दी है? कैवियेट तो राहुल गांधी की याचिका दाखिल होने के बाद भी दाखिल हो सकती है, फिर ये आगे निकलने की होड़ तो नही है। बहरहाल, शनिवार को राहुल गांधी जो कांग्रेस के नेता है और अब पूर्व सांसद है के जानिब से ‘मोदी चोर’ टिप्पणी मामले में आपराधिक मानहानि मामले में उनकी सजा पर रोक लगाने के लिए उनकी पुनरीक्षण याचिका को खारिज करने के गुजरात हाईकोर्ट के 7 जुलाई के आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…